जावेद हुसैन। अभी हाल ही मे हुए 5 राज़्यों मे 2022 विधानसभा चुनाव मे पंजाब मे आप(आम आदमी पार्टी) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार जीत हासिल की है। हालाँकि और अन्य राज़्यों मे आप को करारी हार का सामना करना पड़ा है।राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो उनका कहना है आम आदमी पार्टी ने सभी रज्यो मे चुनाव जरूर लड़ा लेकिन उन्होंने केवल पंजाब मे पूरी मशक़्क़त और ताक़त झोंक दी और जिसका परिणाम बाजो आप को बोहोत अच्छा मिला।अब आप की नज़र आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव पर है। हाल ही मे अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान पार्टी के कार्यकर्ताओं संग रोड शो किया और भाजपा को चुनोती देते हुए दिल्ली का स्कूल और मुफ्त बिजली पानी व पानी का मॉडल पेश किया है।माना जा रहा है की इस बार गुजरात चुनाव भी तमाम राज़्यों के चुनाव जैसा बोहोत दिलचस्प होगा। साथ ही मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का कहना है की अभी आम आदमी पार्टी को भाजपा को टक्कर देने मे तक़रीबन 15 से 20 साल का समय लग जायेगा।उन्होंने कहा किसी एक राज़्य मे सरकार बनाने से कोई पार्टी देश की सत्ताधारी पार्टी को चुनोती नहीं दे सकती उसके लिए समय लगता है।साथ ही ये भी खबर निकालकर आ रही है की इस बार प्रशांत किशोर अबकी बार काँग्रेस को जिताने मे मदद करेंगे। अब देखना यह है की क्या दुबारा भाजपा की सरकार बनेगी या की और पार्टी सत्ता का ताज पहनेगी।

Similar Posts

2459+1ऑल बिहार मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले सभी कैटगिरी के गैर इमदाद याफ्ता मदारिस असातजह की 16 मार्च को धरना
बेगूसराय:-गैर इमदाद याफ्ता मुलहक़ा मदारिस असातजह का धरना 16 मार्च से। 2459+1ऑल बिहार मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले सभी कैटगिरी के गैर इमदाद याफ्ता मदारिस असातजह का बे मियाद धरना 16 मार्च से होने जा रहा है। जिस में पूरे बिहार सूबा के गैर इमदाद मदारिस के असतज़ह शिरकत कर रहे है। इस की…

रोहतास लोहा पुल चोरी मामले में 2 दोषी अधिकारी सस्पेंड, जल संसाधन विभाग ने की कार्रवाई
पटना. बिहार के रोहतास जिले में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी (Bridge Stolen) की घटना को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) की खूब किरकिरी हो रही है. अब इस मामले में जल संसाधन विभाग ने इसके लिए दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. जल संसाधन विभाग ने सोमवार को प्रेस रिलीज़…

भष्टाचार के खिलाफ शिवहर जनजागरण मंच का धरना
शिवहर : (मकसूदआलम )प्रखंड कार्यालय परिसर में शिवहर जन जागरण मंच के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के महासचिव सुधीर कुमार गुप्ता तथा संचालन मुकुन्द प्रकाश मिश्र ने किया । मौके पर विभिन्न वक्ताओं भष्टाचार मुक्त शिवहर के लिए संघर्ष का आवाहण किया। वरीय अधिवक्ता सतीश नंदन…

मोतिहारी: असमाजिक तत्वों ने माध्यमिक विद्यालय पर बोला धावा, की तोड़फोड़ और मचाया उपद्रव
मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी (Motihari) में माध्यमिक विद्यालय में असमाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में धावा बोल कर वहां तोड़-फोड़ मचाई है. घटना कल्याणपुर प्रखंड के राजपुर की है. सोमवार की सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो वहां की स्थिति देख कर सकते में आ गये. विद्यालय के प्रधान शिक्षक…

हैवानियत! 2 महीने की मासूम से किया रेप, गांववालों का सवाल- ऐसा करने वाले को क्या सजा मिले?
छपरा. मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां अकिलपुर थाना क्षेत्र नवदियरी में एक युवक के द्वारा दो महीने की बच्ची के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है युवक अपनी बहन के घर नवदियरी में रहता था और वहीं पड़ोस में रहने वाली बच्ची के साथ…

मेरा सपना बिहार को नंबर वन बनाने का है वहीं युवाओं को देंगे रोजगार ,शिक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ़ -पप्पू याव!
शिवहर: ( मकसूद आलम) जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने 30 बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के मठ मसौली एवं 22 शिवहर विधानसभा क्षेत्र के शिवहर किसान मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें मौका दिया गया तो युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे. शिक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे. अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुदृढ़…