-सम्मेलन में क्षेत्र की 10 जोड़ी सास-बहू को परिवार नियोजन के बताए गए फायदे भागलपुर, 6 अप्रैल। Star News IP tv जगदीशपुर प्रखंड के फुलवरिया आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र की 10 जोड़ी सास-बहू पहुंचीं थी। इन्हें तमाम उदाहरण के जरिये परिवार नियोजन के फायदे के बारे में बताया गया। खेल विधि के जरिये रोचक तरीके से लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई। इसके जरिये पांच-पांच सास बहू का दो ग्रुप बना दिया गया। एक ग्रुप को पांच और दूसरे ग्रुप को दो गुब्बारा दिया गया। दोनों ही ग्रुप को गुब्बारा को उछालने के लिए कहा गया। गुब्बारा उछालने के बाद दो गुब्बारे वाले ग्रुप का गुब्बारा ज्यादा देर तक हवा में रहा, जबकि पांच गुब्बारे वाले ग्रुप का जल्दी नीचे गिर गया। इसके बाद मौके पर मौजूद एएनएम ने बताया कि देखा आपने। ज्यादा गुब्बारा रहने से वह जल्द जमीन पर गिर गया, जबकि कम गुब्बारा रहने पर ज्यादा देर तक हवा में रहा। इससे हमें यह सीख मिलती है कि छोटा परिवार रहने से ज्यादा खुशहाली रहती है, जबकि परिवार बड़ा करने पर गिरावट आती है। अस्थाई साधनों के इस्तेमाल के बारे में बतायाः मौके पर मौजूद एएनएम बबिता कुमारी और चंद्रलेखा कुमारी ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर हमलोग क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में फुलवरिया आंगनबाड़ी केंद्र में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आई महिलाओं को परिवार नियोजन से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। साथ ही परिवार नियोजन के लिए अस्थाई साधनों के इस्तेमाल के बारे में बताया गया। कंडोम, कॉपर टी, अंतरा छाया का इस्तेमाल करने के लिए हमलोगों ने बताया। इसके साथ-साथ पहला बच्चा 20 साल के बाद, दूसरा तीन साल के बाद और तीसरा बच्चा पैदा नहीं करने के लिए प्रेरित किया। दो बच्चे के बाद सभी लोगों को ऑपरेशन करा लेने के लिए कहा गया। जबकि तक ऑपरेशन नहीं करवाते हैं तब तक अस्थायी सामग्री का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया। जागरूकता कार्यक्रम पर फोकसः जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन कार्य़क्रम क्षेत्र में काफी तेजी से चल रहा है। जागरूकता कार्यक्रम पर फोकस किया जा रहा है। लोग जितना जागरूक होंगे, उतना परिवार नियोजन के महत्व को समझेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लगातार इस बारे में बताया जा रहा है। साथ ही अस्थायी सामग्री के वितरण के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम भी चल रहा है। हमलोग इसमें लगातार बेहतर कर भी रहे हैं। उम्मीद है कि और बेहतर करेंगे।
Similar Posts

UPMSP UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर पढ़ें अपडेट, जानें कब जारी होगा परीक्षा परिणाम
नई दिल्ली. UPMSP UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन जारी है. इस महीने के अंत तक बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद इसे जारी कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई लास्ट में बनकर…

आज 2 अप्रैल को बुढ़ानाथ जोगसर भागलपुर के प्रांगण में विहंगम योग कार्यक्रम एवं सर्वेद यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिले के सक्रिय व्यक्तियों को वरिष्ठ गुरु भाइयों को बहनों एवं नव चयनित अधिकारियों को पूरे मन भाव से शिविर की ओर से सम्मानित भी किया गया था कार्यक्रम का आयोजन एवं सम्मानित करने…

9 फरवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र दो मार्च से आरंभ होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र की तारीख तय की गई। बजट सत्र की अवधि कितने दिन की होगी, यह हालांकि विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में तय किया जाएगा, लेकिन माना…

तेजस्वी को नीतीश का बड़ा झटका, जगदानंद सिंह के छोटे बेटे 12 अप्रैल को होंगे जेडीयू में शामिल
पटना. राजनीति में कभी भी कुछ भी संभव है – यह बात हमेशा कही जाती रही है. यही बात एक बार फिर तब सिद्ध हो रही है, जब जदयू ने आरजेडी को बड़ा झटका देते हुए आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह को अपने पाले में कर लिया. जी…

केवल एक आम खाने को लेकर कर दी थी महिला की हत्या, अब 3 को उम्रकैद
संभल. जिले में आम खाने के विवाद में एक महिला की हत्या और जानलेवा हमले के मुकदमे की 29 साल तक चली सुनवाई के बाद जिला न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश ने 3 आरोपियों को उम्र कैद की सजा और 2 आरोपियों को 10- 10 साल की कैद की सजा सुनाई है. 29 साल तक…

समस्तीपुर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिo की वार्षिक आम सभा
समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद) आज दिनांक – 16.02.2020 को समस्तीपुर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिo की वार्षिक आम सभा शहर के नगर भवन में आयोजित की गयी l उद्घाटन बैंक अध्यक्ष विनोद कुमार राय, उपाध्यक्ष सुनील कुमार , प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता , नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , दरभंगा प्रमंडल सहयोग समितियां के संयुक्त…