BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. जिसके बाद उम्मीदवार पदों के लिए 6 अप्रैल की बजाय 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं आवेदन की हार्ड कॉपी 27 अप्रैल 2022 तक आयोग के कार्यालय में जमा की जा सकेगी. आवेदन पत्र के साथ सभी अनिवार्य दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे.
गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के 107 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 6 अप्रैल थी, जिसे अब 18 अप्रैल कर दिया गया है.
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन पत्र भरा जा सकेगा. बता दें कि पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च 2022 को शुरू हुई थी.
BPSC Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए प्रासंगिक विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा पीजी डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक डिटेल भर्ती की अधिसूचना में देखी जा सकती है.
BPSC Recruitment 2022: आयु सीमा
पदों के लिए 21 से 37 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में घर बैठे परीक्षा देकर ही इस साल ग्रेजुएट हो जाएंगे लाखों छात्र, जानें पूरा मामला
CUET 2022: आज से शुरू हो रहा है CUET का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें स्टेप्स और जरूरी डॉक्युमेंट्स
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job
Source link