नई दिल्ली (BSEB 10th Compartment Exam 2022, BSEB Exam, Bihar Board Results). इस साल भी बिहार बोर्ड परीक्षा सबसे पहले यानी फरवरी 2022 में हो गई थी. बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट भी मार्च 2022 में ही जारी किया जा चुका है. साथ ही 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी आमंत्रित किए जा चुके हैं. बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को secondary.biharboardonline.com पर अप्लाई करना होगा.
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 79.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बिहार बोर्ड के इतिहास में पहली बार किसी टॉपर को 97 प्रतिशत मार्क्स हासिल हुए हैं. बिहार बोर्ड 10वीं में फेल हुए स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए अपना रिजल्ट सुधारने का एक अवसर दिया जाता है. अगर वे इसमें भी फेल हो जाते हैं तो उन्हें क्लास रिपीट करनी होगी.
10 अप्रैल तक का मिला समय
बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले स्टूडेंट्स को 6 अप्रैल तक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए रजिस्टर करना था, लेकिन अब वे 10 अप्रैल 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 में छात्र अधिकतम दो पेपर (अंग्रेजी के पेपर को छोड़कर) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन स्टेप्स से भरें फॉर्म
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
स्टेप 2- “BSEB Class 10 Compartment Exam 2022” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- वहां मांगी गई सभी डिटेल्स भरें.
स्टेप 4- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5- भविष्य के रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
ये भी पढ़ें:
MP Board Results 2022: इन छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक, एमपी बोर्ड रिजल्ट से पहले आई खुशखबरी
Career Tips: क्या आप विदेश से पढ़ाई करना चाहते हैं? इन बातों का रखें खास ख्याल
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar board results, Bseb, BSEB EXAM, बिहार
Source link