भागलपुर, 7 अप्रैल। Star news IP tv विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गुरुवार को कहलगांव में जीविका दीदियों ने रैली निकाली। रैली के जरिये लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया गया। रैली में शामिल जीविका दीदी लोगों से बिहार को टीबी से मुक्त करने की अपील कर रही थीं। जीबीका दीदी करे पुकार, टीबी मुक्त हो बिहार का नारा लगा रही थीं। रैली का आयोजन कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट (केएचपीटी) ने किया था। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने भी सहयोग किया था। रैली के दौरान लोगों को टीबी के लक्षण और बचाव की जानकारी दी गई। रैली में टीबी विभाग के एसटीएलएस देव कुणाल और स्वास्थ्य विभाग के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बंटी सिंह ने भी भाग लिया। रैली जीविका के उपकार सीएलएफ कार्यालय में आकर गोष्ठी में तब्दील हो गई, जिसमें टीबी के बारे में चर्चा कर लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि टीबी के इलाज के साथ-साथ पौष्टिक आहार लेना भी जरूरी है। सरकार की निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजों को उपचार के लिए प्रतिमाह 500 रुपये भी दिया जाता है। उधर, दूसरी तरफ प्रखंड की भोलसर पंचायत में टीबी को लेकर जीविका दीदियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का भी समापन हो गया। प्रशिक्षण का आयोजन भी केएचपीटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया। 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त बनाना है। इसी सिलसिले में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें 32 जीविक दीदियों ने भाग लिया। सभी को टीबी उन्मूलन में सहयोग के लिए संवेदनशील बनाने के लिए कहानी, खेल आदि गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया गया और टीबी से संबंधित जानकारी दी गई। टीबी के लक्षण के साथ उपचार के बारे में बताया गया। साथ ही उपचार कहां-कहां संभव है, इसकी भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान केएचपीटी की जिला प्रमुख आरती झा, प्रशिक्षक के तौर पर धीरज कुमार मिश्रा और संदीप कुमार ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान केएचपीटी की मॉनिटरिंग एंड एवल्यूशन एसोसिएट कृष्णा कुमारी भी मौजूद रही। ज्यादातर मामले घनी आबादी वाले इलाके में- प्रशिक्षण के दौरान जीविका दीदियों को बताया कि टीबी के अधिकतर मामले घनी आबादी वाले इलाके में पाए जाते हैं। वहां पर गरीबी रहती है। लोगों को सही आहार नहीं मिल पाता और वह टीबी की चपेट में आ जाते हैं। इसलिए घनी आबादी वाले इलाके में लगातार जागरूकता अभियान चल रहा है। लोगों को बचाव की जानकारी दे रहे और साथ में सही पोषण लेने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। टीबी की बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। एक टीबी का मरीज साल में 10 से अधिक लोगों को संक्रमित कर सकता है और फिर आगे वह कई और लोगों को भी संक्रमित कर सकता है, इसलिए लक्षण दिखे तो लोगों को तत्काल इलाज कराने के लिए कहें। टीबी का अगर कोई इलाज नहीं कराता है तो यह बीमारी कई लोगों में जा सकता है। एक के जरिए कई लोगों में इसका प्रसार हो सकता है। अगर एक मरीज 10 लोगों को संक्रमित कर सकता है तो फिर वह भी कई और लोगों को संक्रमित कर देगा।

Similar Posts

नवादा के बाल सुधार गृह में सुसाइड, 2 दिन पहले बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था किशोर
नवादा. बिहार के नवाजा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के बाल सुधार गृह में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि किशोर बंदी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद बाल सुधार गृह के साथ ही स्थानीय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया….

शराबबंदी वाले बिहार में दारू लेकर घुस गई यूपी पुलिस, इंस्पेक्टर-सिपाही गिरफ्तार
गया. बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी है लेकिन ये बात शायद पड़ोसी राज्य यूपी की पुलिस को नहीं पता, तभी तो शराब की बोतल के साथ इंस्पेक्टर और सिपाही पकड़े गए वो भाई हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले गया के महाबोधि मंदिर में प्रवेश करते. यूपी के चंदौली थाना के इंस्पेक्टर संतोष…

सियासी हलचल: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे मदन मोहन झा? राहुल गांधी से मीटिंग के बाद अटकलें तेज
नई दिल्ली/पटना. बिहार कांग्रेस में बदलाव की अटकलों के बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. मदन मोहन झा ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि इस मुलाकात के दौरान कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के पद से अपने…

ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर निचली अदालत नहीं करेगी कोई कार्रवाई, SC का आदेश
नई दिल्ली: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर गहमागहमी जारी है. इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े मामले पर सुनवाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट में हिंदी पक्ष ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है और इस मामले…

अखिलेश ने फिर किया करारा हमला, कहा-बीजेपी के अदृश्य सहयोगी बाहर आते हैं और नफरत के बीज बोते हैं
आजमगढ़. आजमगढ़ पहुंचे सपा मुखिया और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ज्ञानवपी विवाद पर कहा कि ये पुरानी मस्जिद थी और भाजपा मूल मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए इनके अदृश्य सहयोगी समय-समय पर बाहर निकल आते हैं. उन्होने कहा कि प्रदेश में बुलडोजर चल रहा है लेकिन…

3 फरवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.कोरोना की तीसरी लहर में केरल संक्रमण का केंद्र बना हुआ है। वहां मामले कम नहीं हो रहे हैं। बीते कुछ दिनों से केरल में लगातार 50 हजार केस सामने आ रहे हैं। केरल में बुधवार को कोरोना के 52,199 नए मामले सामने आए जबकि 29 लोगों की मौत हो गई। हालांकि पिछले बैकलाग…