प्रवीण कुशवाहा विश्वविद्यालय संयोजक आइसा भागलपुर, 07/04/2022कोन का फॉर्म भरने का डेट बढ़ाने के लिए आवेदन दीया और छात्रों के लिए फॉर्म भरने अनुमति मांगी और कहा विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज के काफी संख्या में छात्र-छात्राएं फोरम भर नहीं पाए हैं,और कहा छात्रों की भविष्य को देखते हुए 2 दिन का डेट निकाल दिया जाए जिससे छात्रों का 1 साल बर्बाद ना हो और एक और मौका दे दिया जाए और जिससे छात्रों को भविष्य बच जाएगा वार्ता में प्रति कुलपति ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक से बात कर लेते हैं इसके बाद इस पर निर्णय शाम तक लिया जाएगा और कहा कि आज शाम तक विश्वविद्यालय निर्णय नहीं देती है तो कल फिर कुलपति से मिलकर इस पर 2 दिन का डेट निकालने के लिए सभी छात्र के साथ प्रति कुलपति वार्ता करेगी अगर कल वार्ता में डेट नहीं निकलती है तो छात्र धरने पर बैठेंगे! आज वार्ता में शामिल छात्र संघर्ष मोर्चा के विश्वविद्यालय संयोजक साकेत राज, ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य को देखते हुए उचित फैसला लें और और स्नातक सत्र 2020 पार्ट वन का 2 दिन का डेट निकालने की गारंटी करें नहीं तो कल छात्र दोनों छात्र संगठन आंदोलन करेंगे एवं आइसा नेता, एमडी इम्तियाज आलम,बीटू कुमार ,अकाश कुमार अजय कुमार, रंजन, आदित्य कुमार, साजन कुमार, कुंदन कुमार, जफर कुमार , पूजा कुमारी ,जिया कुमारी ,लिपि कुमारी ,मनीषा चौधरी ऋतुराज ,रिया रानी, जफर अली, कौशल्या देवी, रंजन कुमार, अकाश कुमार, सज्जाद , पुष्पा कुमारी, सुमी कुमारी, आदि छात्र छात्र-छात्राएं मौजूद थे
