दानापुर. पटना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत निजी तौर पर अंगरक्षकों पर जांच बिठा दी है. इस जांच के घेरे में दानापुर से आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) के अंगरक्षक भी आ गए हैं. पुलिस ने विधायक को निजी तौर पर सुरक्षा दे रहे दोनों अंगरक्षकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से दो दोनाली बंदूक, एक पिस्टल, एक रिवाल्वर और 185 जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस की जांच में इन हथियारों को अवैध पाया गया है. जांच में यह भी पता लगा है कि सभी हथियारों के लाइसेंस बिहार के बाहर से लिए गए हैं और बिहार (Bihar) में किसी भी तरह की उसकी इंट्री नहीं है. इसको लेकर पुलिस ने विधायक रीतलाल यादव के दोनों निजी अंगरक्षकों को गिरफ्तार किया है.
दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पटना पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें निजी तौर अंगरक्षक लेकर घूम रहे अवैध धारकों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. यह लोग हथियार और गोली लेकर लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर रहे हैं. इनमें से अधिकतर हथियारों के लाइसेंस जम्मू-काश्मीर से निर्गत हैं जिन्हें पटना जिला में पंजीकृत नहीं कराया गया है. इसको लेकर लोग लंबे समय से पटना एवं बिहार के आस-पास के क्षेत्रों में अवैध तौर पर घूम रहे हैं. यह आर्म्स रूल का उल्लंघन है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन करते हुए, उनके आर्म्स लाइसेंस के रद्दीकरण हेतु नियमानुसार प्रस्ताव समर्पित किया जा रहा है.
एएसपी ने बताया कि इसी क्रम में दानापुर से आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव के दो निजी अंगरक्षकों भीम प्रसाद और विजय प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो दोनाली बंदूक, एक पिस्टल और एक रिवॉल्वर के साथ 185 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस मामले में खगौल थाना में कांड भी दर्ज किया गया है.
बता दें कि एक दिन पहले नासरीगंज घाट से नाव पर सवार होकर तीन अभियुक्तों के साथ दानापुर के त्रिमूर्ति के बिल्डर राजनाथ सिंह उर्फ राजू जायसवाल को भी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. इनके साथ दो अंगरक्षकों को भी गिरफ्तार किया गया था जो अवैध हथियार लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Source link