1.भीषण गर्मी और लू के कारण दिल्ली में तापमान बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान हैं। स्थिति यह है कि शनिवार को दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक है। ऐसे में अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही गर्मी का 72 साल का रिकार्ड टूट गया। बता दें कि अप्रैल में सर्वाधिक अधिकतम तापमान वर्ष 1941 में दर्ज किया गया था। उस वर्ष 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस था। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। 2.पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब पुलिस को अपग्रेड करने में फंड में कभी कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने अपने ड्रोन अपग्रेड कर लिए हैं लेकिन हमें उन ड्रोन को लोकेट करने वाली तकनीक की जरूरत है इसके लिए मैं 12 अप्रैल को गृह मंत्री से मिलूंगा: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 3.इंदिरा जी, राजीव गांधी की हत्या हुई लेकिन देश को एक और अखंड रखा, खालिस्तान नहीं बनने दिया। आज हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है, देश में तनाव व हिंसा का माहौल है और इस माहौल में देश चल रहा है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है और लोकतंत्र खतरे में है: राजस्थान CM अशोक गहलोत 4.जयपुर प्रशासन ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 9 अप्रैल की मध्यरात्रि से 9 मई की मध्यरात्रि तक ज़िले में धारा 144 लागू की है। 5.सोनभद्र डीएम के बाद 3 खनन अधिकारियों पर गिरी गाज: आशीष कुमार बनाऐ गए नये ज्येष्ठ खान अधिकारी, जिला खनन अधिकारी समेत चारों को लखनऊ मुख्यालय किया गया अटैच . 6. बढ़ती महंगाई के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने मिडिल क्लास वर्ग को दिया बढ़ा झटका, प्राइवेट स्कूलों को 10% फीस बढ़ाने की छूट मिली। पेपर लीक न रोक पाने वाले विभाग ने फीस बढ़ाने की इजाजत दी. 7.पाकिस्तान:— इमरान खान, फवाद चौधरी और शाह महमूद कुरैशी को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका, याचिका में कहा गया है की ये तीनों लोगों को मुल्क न छोड़ने दिया जाए. 8.’आप सीमा सुरक्षा बल की ड्यूटी पर नशे में नहीं हो सकते’: सुप्रीम कोर्ट ने बीएसएफ अधिकारी की बर्खास्तगी को बरकरार रखा 9.भारत में पत्रकारिता करना बहुत मुश्किल हो गया है, मेरे एक साथी ने मुझे एक विडियो भेजा जिसमें पोर्न वीडियो में एडिटिंग करके मेरा फोटो लगाई गई थी, मुझे रेप की धमकी दी जाती है। IJF2022 के मंच पर राणा अय्यूब RanaAyyub ने बयान किया अपना दर्द. 10.Savarkar ने अपनी किताब में कहा, जब मैं और मेरे मित्र बाहर जाते हैं, और किसी मुस्लिम को पीटता हुआ देखते हैं, तो हमें बहुत खुशी होती है : RahulGandhi 11.मायावती के पास हमने मैसेज भेजा कि गठबंधन कीजिए, लेकिन उन्होंने बात तक नहीं की ED-CBI की वजह से BJP को खुला रास्ता दे दिया : RahulGandi 12.मैं भिखमंगा हूं, क्योंकि देश ने बिना कारण मुझे इतना प्यार दिया : RahulGandhi 12.प्रधानमंत्री संग्रहालय बनकर तैयार, 14 अप्रैल को PM मोदी करेंगे उद्घाटन,भारत के प्रधानमंत्रियों के काम की लगेगी प्रदर्शनी 13लखनऊ:गोरखनाथ मंदिर पर हमले का मामला मुर्तजा के लैपटॉप से खुलेंगे आतंक के राज मुर्तजा के लैपटॉप की मिरर इमेज ATS को मिली लैपटॉप की डिटेल खंगालने में लगी है एटीएस विदेशों में रकम भेजने का ATS ने खुलासा किया रकम भेजने की वजह जानने में जुटी एटीएस मुर्तजा की कस्टडी रिमांड बढ़वाएगी एटीएस। 14.फर्रुखाबाद- सपा समर्थकों ने बीजेपी समर्थक के साथ की अभद्रता, सपा प्रत्याशी हरीश यादव ने BJP समर्थक से की हाथापाई, पुलिस ने सपा समर्थकों पर किया लाठीचार्ज, सपा समर्थकों ने पुलिस पर चलाएं ईंट-पत्थर, मोहम्मदाबाद ब्लॉक के पोलिंग बूथ का मामला। 15.अखिलेश के बयान पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान की फिसली जुबान, बोले- मुसलमानों के हित में काम नहीं कर रही सपा 16.नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दानों टावर ( एपेक्स-सियान) को ध्वस्त करने के लिए कितनी मात्र में विस्फोटक की आवश्यकता होगी। इसका पता आज दोपहर ढाई बजे परीक्षण विस्फोट के जरिये होगा। इसके लिए एडफिस इंजीनियरिंग ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस की सुरक्षा में सुबह नौ बजे विस्फोटक परिसर में पहुंचेगा। इससे पहले एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी के निवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि वह विस्फोट समय के घर के अंदर ही रहें और आधा घंटे तक बालकनी में भी न आएं। इसके लिए एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी के लोगों के लिए एक सुरक्षा घेरा बनाया गया है, जिसे पुलिस बल द्वारा संरक्षित किया गया है। दोपहर 2.15 बजे से इमरजेंसी असेंबली प्वाइंट भी बनाया जाएगा। 2.30 बजे एपेक्स टावर के पांच खंभों (बेसमेंट में चार और 14वीं मंजिल र्प एक) में विस्फोट होगा। इसके लिए 10 किलो विस्फोटक लगाया गया है। 17.श्रीनगर में शनिवार को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी। श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एनआइटी) में कोरोना विस्फोट हुआ। यहां एक साथ 24 विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 18.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अचानक रूस का हमला झेल रहे यूक्रेन पहुंच गए। अपनी इस औचक यात्रा के दौरान वह कीव की सड़कों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ घूमते हुए दिखे। यूक्रेन की सरकार द्वारा शेयर किए गए दो मिनट से अधिक लंबे वीडियो में दोनों नेताओं को स्नाइपर्स और अन्य सुरक्षा के बीच सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है। कीव के मुख्य क्रेशचैटिक सड़क से मैदान स्क्वायर जाते समय दोनों राहगीरों का अभिवादन करते हैं। 19.रविवार यानी आज से देश के सभी वयस्क कोविड -19 के खिलाफ बूस्टर वैक्सीन खुराक पाने के पात्र हैं। केंद्र सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में इसकी घोषणा की थी। भारत में कोरोना वायरस को नए सब वैरिएंट एक्सई के मामले मिलने के बीच इसकी घोषणा की गई। इससे पहले केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग ही तीसरी खुराक के लिए पात्र थे। 20.पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई सरकार में दरार पड़ती नजर आ रही है। अब आप विधायक कुंवर विजय प्रताप ने दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों प्रबोध कुमार और अरुण पाल सिंह की नियुक्ति पर आपत्ति जताई है। शनिवार को पंजाब में बड़े फेरबदल हुए। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई है। शनिवार को 1997 बैच के IPS अधिकारी सिंह को अमृतसर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वहीं, पंजाब सरकार ने 1988 बैच के IPS अधिकारी कुमार को 25 मार्च को स्पेशल डीजीपी (खुफिया) नियुक्त किया है। कुंवर प्रताप ने शनिवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए इन दोनों अधिकारियों की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने इसपर विचार करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा, ‘आम लोगों की मांग पर मैंने पार्टी के मंच पर उन दो पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया है, जो नंबर एक और नंबर दो के तौर पर तत्कालीन SIT का हिस्सा था और जिन्होंने बड़े राजनीतिक घरानों का पक्ष लिया था। ये दो अधिकारी बरगारी-बेहबाल-कोटकपूरा मामले में न्याय नहीं मिलने के जिम्मेदार हैं। मैं SIT में नंबर तीन पर था। नंबर एक को पुलिस विभाग के सबसे ताकतवर पद खुफिया प्रमुख बनाया गया है। नंबर दो को पवित्र शहर अमृतसर के पुलिस आयुक्त के रूप में इनाम दिया गया है।’

Similar Posts

निफाज कमिटि के बैनर तले मनाया गया उर्दू दिवस 15 जनवरी से मैट्रिक के छात्रों को दी जायेगी उर्दू विषय का मुफ्त शिक्षा
आमस प्रखण्ड के हमज़ापुर स्थित हाजी ज़हीर अनवर के आवास पर रविवार को अवामी उर्दू निफाज कमिटि के बैनर तले उर्दू दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उर्दू आंदोलन के महानायक और प्रख्यात उर्दू पत्रकार स्वर्गीय ग़ुलाम सरवर के जन्मदिन पर उर्दू दिवस मनाया गया और कमिटि के सदस्यों द्वारा उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की…

प्रयागराज : 5 लोगों की हत्या को लेकर सियासी उबाल, सपा के बाद TMC का प्रतिनिधिमंडल भी करेगा दौरा
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित थरवई इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या का मामला अब सियासी रंग लेने लगा है. प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा द्वारा प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने की तैयारी के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी…

चुनावों में जनेऊं तक पहनने वाले हिंदुओं के पीठ पर वार करने में भी परहेज नहीं करते हैं-विजेन्द्र गुप्ता
सुषमा रानी नई दिल्ली, 22 मार्च। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आज आम जीबी आदमी पार्टी की वह मानसिकता पूरी तरह उजागर हो चुकी है जो जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारों का समर्थन करती है, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवालिया निशान खड़ा करती है और भारत…

सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️तेल कम्पनियों ने आज़ पांच सितंबर को पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में मामूली गिरावट आई है। *✒️ कोरोना से जूझ रहे केरल पर मंडरा रहा है नया ख़तरा। कोझिकोड में सामने आया नियाह वायरस का संदिग्ध मामला। ✒️*यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत आज, बड़ी संख्या में…

Today Morning News headlines 4th, April 2022
1.लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी बिजली कंपनियों को टैरिफ प्लान दाखिल करने को कहा नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों को निर्देश दिए 10 दिन में स्लैब वार टैरिफ प्लान दाखिल करने को कहा। 2.राज ठाकरे को निकाय चुनाव के नतीजों के बाद ही उद्धव ठाकरे का ढ़ाई साल का मुख्यमंत्री पद…

‘मास्टर जी बस परीक्षा में पास करो बाकि तो आपके नंबर पर गूगल पे कर के हिसाब कर लूंगा’
मेरठ. आजकल यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ताकि समय पर रिजल्ट घोषित किया जा सके. शिक्षक कॉपियों के जांचने का अपना टार्गेट पूरा कर रहे हैं. ऐसे में कुछ कॉपियां ऐसी मिल रही हैं जिनमें लिखा कुछ नहीं है बस मास्टर साहब से विनती की गई है….