15 आंगनबाड़ी केंद्रों का आईसीडीएस और मनरेगा ने मिलकर किया है निर्माण भागलपुर,/नई दिल्ली ( 11 अप्रैल 22)स्टार न्यूज़ आईपी टीवी आईसीडीएस ने मनरेगा के साथ मिलकर बिल्डिंग एस लर्निंग एड (बाला) के तहत जिले में 15 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया है। इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को पोषण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। इस दौरान लोगों को सही पोषण के बारे में जागरूक किया गया। गर्भवती व धातृ महिलाओं के साथ-साथ नवजात शिशुओं के पोषण के बारे में लोगों को बताया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगे स्टॉल पर स्वस्थ बच्चा, देश अच्छा और हमें चाहिए अच्छा पोषण, दूर रहेगा तभी कुपोषण जैसे नारे तख्तियों पर लिखे हुए थे। सुल्तानगंज की करहरिया पंचायत में आईसीडीएस की डीपीओ सीलिमा कुमारी की मौजूदगी में एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पोषण को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को घर की गर्भवती और धातृ महिलाओं के पोषण के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नवजात की देखभाल के बारे में बताया गया। नवजात को किस अवस्था में क्या पोषण देना चाहिए, इसके बारे में लोगों को बताया गया। इसके अलावा जगदीशपुर की जमनी पंचायत, शाहकुंड की दीनदयालपुर-1 और 2 पंचायत, सन्हौला की बड़ीनाकी, ताड़र और धुआवै में दो जगह, गोपालपुर की अभिया पछगछिया, कहलगांव की ओरियप में दो जगह और सिया, रंगरा की भवानीपुर, सबौर की सरधो और सुल्तानगंज की कटहारा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। वहां पर भी लोगों को गर्भवती और धातृ महिलाओं के साथ नवजात के सही पोषण के बारे में जागरूक किया गया। छह महीने तक स्तनपान जरूरीः डीपीओ ने बताया कि नवजात को छह महीने तक स्तनपान कराने की सलाह दी गई। इससे बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, जिससे वह भविष्य में बीमारियों की चपेट में आने से बचा रहता है। साथ ही अगर बीमार हो भी जाता है तो उससे आसानी से उबर जाता है। छह महीने के बाद बच्चों को पूरक आहार देना चाहिए। बच्चा जब छह माह का हो जाता है तो सिर्फ मां के दूध से उसका काम नहीं चलता है, इसलिए उसे खीर, खिचड़ी, दलिया इत्यादि पूरक आहार देना चाहिए। इससे उसे सही पोषण मिल पाता है। इस बात की जानकारी पोषण अभियान के दौरान मौजूद रहे ग्रामीणों को दी गई।

Similar Posts

रूस-युक्रेन युद्ध की वजह से यूपी में आई बिजली की समस्या- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
मेरठ. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपनी मेरठ यात्रा के दौरान परीक्षितगढ़ ब्लॉक का दौरा करते हुए बिजली की समस्या पर बड़ा बयान दिया है. शाही ने बिजली की किल्लत की बात को स्वीकार करने के साथ ही इसकी वजह भी बताई. कृषि मंत्री ने कहा कि यूक्रेन और रूस के…

VIDEO: चंदौली पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मरीजों को बाहर से दवा लिखने पर भड़के
चंदौली (वाराणसी). यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का औचक निरीक्षण अभियान जारी है. शनिवार को वह एक फिर अस्पतालों की व्यवस्था देखने चंदौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने चंदौली दौरे के दौरान एक बार फिर बिफर गए. जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के…

अररिया में पत्रकारिता का बुलन्द इक़बाल, आरिफ़ इक़बाल
सैफ अली खान (स्वतंत्र पत्रकार व समाज सेवी) पेड औऱ फेंक न्यूज़ के इस दौर में दम तोड़ती पत्रकारिता में सूचनाएं लगभग समाप्त चुकी है,पत्रकार को पत्रकार बने रहना आज बड़ी चुनौती है,वर्तमान में पत्रकारिता की धारा जिस ओर मुड़ी हुई है उस धारा के विपरीत चलना एक पत्रकार के रूप में अब आसान…

इटावा: फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन ब्रिज की 4 वीयरिंग टूटने से हड़कंप, दुरुस्तीकरण का काम शुरू
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर में फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन के ब्रिज की 4 वीयरिंग टूटने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इतनी बड़ी घटना के बाद भी फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ा रेलवे का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. फ्रेट कॉरिडोर से जुड़े भरोसेमंद सूत्रों की…

डिप्लोमेटिक कप.. मेजबान एमईए का कब्जा, यूएसए हाईकमीशन टीम को 8 विकेट से हराया
सुषमा रानी नई दिल्ली20 सितंबर।भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित.. डिप्लोमेटिक कप के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए फाईनल मैच में मेजबान एमईए ने यूएसए हाईकमीशन टीम को 8 विकेट से हरा दिया ।टास यूएसए की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में यूएसए हाईकमीशन की…

Paper Leak: देशभर के इन राज्यों में पहले भी पेपर हो चुके लीक, जानें कौन-कौन से एग्जाम हैं शामिल
Paper Leak: देशभर में आए दिन पेपर लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं. कई राज्यों से भी पेपर लीक (Paper Leak) होने की खबर है. ऐसा ही एक ताजा मामला बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे…