पटना. बिहार की राजनीति में बीजेपी और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के नेताओं के बीच जुबानी जंग का दौर थमा नहीं है. ताजा मामला जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) को लेकर है जिसको लेकर एक बार फिर यह दोनों सहयोगी दल आमने-सामने हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के यह कहने पर कि एक खास धर्म की बढ़ती हुई आबादी और उसके कट्टरवादी सोच से डर लगता है. इस पर जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा था कि गिरिराज सिंह तो मजबूत इंसान हैं, फिर उनको क्यों डर लगता है. जरूर कोई और बात है जिसकी वजह से गिरिराज सिंह को डर लग रहा है.
उपेंद्र कुशवाहा के गिरिराज सिंह पर किए कटाक्ष और दिए बयान से बीजेपी चिढ़ गई है. नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा कि वो आजकल खाली बैठे हैं और चर्चा में बने रहने के लिए बयान देते रहते हैं. उपेंद्र कुशवाहा के पास आजकल कोई काम नहीं है. लेकिन माननीय मुख्यमंत्री के पास बहुत काम है. साथ ही दूसरे मंत्री भी खाली नहीं बैठे हैं, वो लगातार काम कर रहे हैं.
श्रम मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को मजाक बनाने की जरूरत नहीं है. जिस हिसाब से जनसंख्या बढ़ रही है वो काफी चिंताजनक है. बढ़ती हुई जनसंख्या से भारत माता का आंचल छोटा पड़ जाएगा. वर्ष 2050 तक हालात और बुरे हो जायेंगे.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Giriraj singh, Population control, Upendra kushwaha
Source link