भागलपुर 12अप्रैल 2022 आज छात्र संगठन आइसा विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा के नेतृत्व में स्नातक सत्र 2020 पार्ट वन मैं फॉर्म भरने से वंचित होने के कारण लगभग चार-पांच दिन से विश्वविद्यालय लगा रहे थे इसके बाद आज अंतिम में विश्वविद्यालय का आज 12:00 बजे सभी छात्र विश्वविद्यालय मेन गेट के पास बैठ गए उसके मिनट 10मिनट बाद तुरंत परीक्षा नियंत्रक ने आकर छात्रों को फॉर्म भरने का 3 दिन का डेट नोटिस दिया और कहा कि आप लोग का डेट निकाल दिया गया है 13 अप्रैल 2022 से 16 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे और छात्र संगठन आइसा ने कहा छात्रों की आंदोलनों की जीत हुई! आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कहा छात्र संगठन आइसा छात्रों के छात्रों को भविष्य सवाल पर निर्णायक लड़ाई लड़ता है और हमेशा छात्रों की मजबूती से उठाता रहेगा और उसकी मजबूत आवाज उठाती रहेगी और विश्वविद्यालय में लड़ाई जारी है और सवालों को लेकर विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की मांग को लेकर नए सिरे से विश्वविद्यालय में आंदोलन तैयार किया जा रहा है और आंदोलन विश्वविद्यालय में बहुत जल्द होने वाली है विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नहीं रहने के कारण आज 4 से 5000 छात्र का मूल प्रमाण पत्र पर सिग्नेचर करने के लिए हैं स्थाई कुलपति नहीं रहने के कारण आज छात्रा को भविष्य दांव पर लगा हुआ है और स्थाई कुलपति नहीं रहने के कारण विश्वविद्यालय में सही ढंग से कोई अधिकारी ऑफिस में उपस्थित नहीं रहते हैं कोई छात्रों का विश्वविद्यालय में काम नहीं हो पा रहा जिससे विश्वविद्यालय में अराजकता फैला हुआ है टीएमबीयू विश्वविद्यालय के सभी फाइलें पेंडिंग पड़ी हुई है!और पैट 2021 रिजल्ट में बड़ा धांधली किया गया छात्रों के आंदोलन के दबाव में छात्रों को कॉपी दिया गया इसके बाद आंदोलन को दबाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पैट रिजल्ट में मनमाने तरीके से अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अरुण सिंह ने आनन-फानन में परीक्षा विभाग की कमेटी गठित कर 16 ग्रेस अंक दिया आंदोलन को दबाने के लिए लेकिन आज तक विश्वविद्यालय कमेटी का रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं पैट रिजल्ट में हुए धांधली की रिपोर्ट सार्वजनिक करें और पैट रिजल्ट का पुणे मूल्यांकन कर सही से रिजल्ट जारी करें और पैट रिजल्ट में बड़े पैमाने में धांधली को देखते हुए नहीं तो एग्जाम रद्द किया जाए, पुनः पैट 2021 का एक्जाम लेने की गारंटी करें! आज आंदोलन में शामिल CYSS के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली, और आइसा नेता,आदित्य कुमार, कुंदन कुमार,आकाश कुमार ,मोहम्मद इम्तियाज सुनीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, मनीषा कुमारी, रूपा कुमारी, पूजा कुमारी ,प्रिया रानी प्रियंका कुमारी, रिया रानी, कौशल्या कुमारी,मोहम्मद इम्तियाज, सरवन कुमार, साजन कुमार,जफर अली,रूपेश कुमार, मुकेश कुमार, इत्यादि अन्य छात्र मौजूद थे! *प्रवीण कुशवाहा* *विश्वविद्यालय संयोजक* *आइसा भागलपुर* *12/04/2022*

Similar Posts

कांग्रेसी पार्षदों ने किया शमशान घाटों का दौरा, दिल्ली सरकार से मांगा एक करोड़ रुपए
मनोज टंडन नई दिल्ली 6 जून ।दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त के नेतृत्व में कांग्रेस नेता वेद पाल (सदस्य स्थाई समिति, )यासमीन क़िदवई , सुरेश कुमार तय निगम पार्षद, संतोष शौक़ीन निगम पार्षद ने दक्षिणी नगर निगम के आठों कोविड-19 संक्रमित श्मशान घाटों पर दौरा किया l अभिषेक…

एसडीओ ने अधिकारियों के साथ बूथों का किया भौतिक सत्यापन
आमस शेरघाटी एसडीओ उपेन्द्र पंडित ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में जाकर बूथ का निरीक्षण किया। एसडीओ उपेन्द्र पंडित डीएसपी प्रवेंद्र भारती, बीडीओ रेमश कुमार, एसएचओ अनिल कुमार सिंह और बीपीआरओ संजय कुमार मिश्रा के साथ इलाके बलियारी, ताराडीह, कुडासीन, रामपुर आदि बूथों पर जाकर भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने…

अनोखा फैशन वाॅक व्हील चेयर पर दिखाएं फैशन के जलवे
मनोज टंडन नई दिल्ली 7मार्च, स्पेशल चाइल्ड के लिए काम करने वाली संस्था ” अनुभूति लाइफ़ स्टेप ” के द्वारा दी प्राइड ऑफ इंडिया 2021 कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों और स्पेशल चाइल्ड के द्वारा फैशन वाॅक और डांस व गाना भी गाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बालीवुड अदाकार राजेश…

Good News: महात्मा गांधी सेतु का सुपर स्ट्रक्चर बन कर तैयार, इस दिन सेतु के दोनों लेन होंगे चालू
पटना. उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला 5.75 किलोमीटर लंबा महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) वर्ष 1983 में बन कर तैयार हुआ था. लेकिन पुल जर्जर हो जाने के बाद इसके पुराने स्ट्रक्चर को तोड़ कर स्टील से नया सुपर स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है. फिलहाल पश्चिमी लेन का काम पूरा हो…

मुस्लिम समाज भी कर रहा है कांवरियों की सेवा l
सुषमा रानी/ब्यूरो शेरकोट शिवरात्रि के अवसर पर नेशनल हाईवे 74 पर शेरकोट से बड़ी तादाद में कांवड़थी निकलते हैं l उनके यहां आराम के लिए पंडाल खाने नाश्ते के अलावा डॉक्टरों की निगरानी में दवाइयां भी दी जाति हैं l जिसमें मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल रहते हैं l आपसी सौहार्द भाईचारा हिंदू…

15फरवरी2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 62.62 प्रतिशत मत पड़े जबकि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में यह आंकड़ा 65.10 प्रतिशत रहा। वहीं, गोवा 78.94 प्रतिशत के साथ तीनों राज्यों में अव्वल रहा। उप्र में दूसरे चरण के मतदान में कुल 586 प्रत्याशी मैदान में थे जबकि उत्तराखंड…