-11 अप्रैल तक चले अभियान में 10545 बच्चों के टीकाकरण का था लक्ष्य -अभियान के दौरान जिले के 10565 बच्चों का कराया गया टीकाकरण भागलपुर, 12 अप्रैल स्टार न्यूज़ आईपी टीवी
12 तरह की बीमारियों से बचाव को लेकर मिशन इंद्रधनुष-4 अभियान के दूसरे चरण में 10,565 बच्चों का टीकाकरण किया गया, जबकि लक्ष्य 10,546 का ही था। सफलता का दर 100 प्रतिशत से अधिक रही। इसी तरह दूसरे चरण के अभियान के दौरान 2066 महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था, जबकि 2069 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। यहां भी सफलता 100 प्रतिशत से अधिक रही। जिले में चार से 11 अप्रैल तक मिशन इंद्रधनुष-4 अभियान का दूसरा चरण चलाया गया। इससे पहले सात से 13 मार्च तक मिशन इंद्रधनुष-4 अभियान के तहत पहला चरण चलाया गया था।, जिसमें 6834 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था और 7044 बच्चों का टीकाकरण किया गया । यानी कि लगभग 103 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था। इसी तरह 1200 महिलाओं का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था और 1261 महिलाओं का टीकाकरण किया गया था। यानी कि लक्ष्य के मुकाबले 105 प्रतिशत से भी अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया था। सुरक्षित और सामान्य प्रसव को मिलता है बढ़ावाः जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण जरूरी है। इससे न केवल गंभीर बीमारी से बचाव होता बल्कि सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा भी मिलता है। बच्चों का शारीरिक विकास भी बेहतर तरीके से होता है। इसलिए जिले के सभी लाभार्थियों की सूची बनाकर टीकाकरण किया गया। इसे लेकर एक और चरण चलेगा। उम्मीद है कि उसमें भी हमलोग बेहतर करेंगे। लोगों से मेरी अपील है कि जो लोग नियमित टीकाकरण नहीं करा पाएं हैं, वह दो मई से शुरू हो रहे तीसरे चरण के दौरान अपने नजदीकी शिविर स्थलों पर जाकर निश्चित रूप से टीकाकरण कराएं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि इंद्रधनुष अभियान के माध्यम से टीका से छूटी हुई गर्भवती महिलाओं और बच्चों को जागरूक कर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर होता है नियमित टीकाकरणः नियमित टीकाकरण का आयोजन जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर होता है। इसके माध्यम से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी के अलावा जेएई (जापानी बुखार) के टीके लगाए जाते हैं। इसके अलावा अभियान में गर्भवती को टेटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) का टीका भी लगाया जाता है। नियमित टीकाकरण बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कई गंभीर बीमारी से बचाव करता है। साथ ही प्रसव के दौरान जटिलताओं से सामना करने की भी संभावना नहीं के बराबर रहता है। दो मई से शुरू होगा तीसरा राउंडः इंद्रधनुष अभियान के तहत दो मई से तीसरा राउंड शुरू होगा। पहला राउंड 07 से 13 मार्च तक हो चुका है और दूसरा 4 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चला। जबकि तीसरा राउंड का 02 से 08 मई तक चलेगा। प्रत्येक राउंड में पूरे सप्ताह नियमित टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा। सामुदायिक स्तर पर अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें और अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित हो सके, इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Similar Posts

डॉ ज़ाकिर हुसैन फाउंडेशन ने अपने वार्षिक समारोह के अवसर पर वार्षिक वितरण समारोह
7 मार्च 2022 : डॉ ज़ाकिर हुसैन फाउंडेशन ने अपने वार्षिक समारोह के अवसर पर वार्षिक वितरण समारोह का आयोजन अमुवि के ओल्ड बॉयज लॉज में 7 मार्च 2022 सुबह 11 बजे से आयोजित किया. मुख्य अतिथि के रूप में महिला आयोग उत्तर प्रदेश की श्रीमती मीना कुमारी जी, नवाब जावेद सईद साहेब, प्रो शाहिद सिद्दीकी, प्रधानचार्य जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज, डॉ. शरीक अक़ील, प्रो समीना खान, प्रो सग़ीर अहमद, एस एम तनवीर आलम, इजलाल अहमद , डॉ पपेंद्र आर्य मौजूद रहे. इस अवसर पर फाउंडेशन ने विभिन स्कूलों के 10 गरीब बच्चों को स्कालरशिप का वितरण किया. जिस में उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज, एच आई इंटर कॉलेज, डी एस बालमंदिर, अमुवि गर्ल्स स्कूल, तामीर मिल्लत, दौहर्रा प्राइमरी स्कूल आदि के बच्चे शामिल थे इस के इलावा फाउंडेशन ने 22 विद्यार्थियों और गरीब लड़के, लड़कियों को साइकिलयें , ट्राई साइकल्स बांटी जिस से उनके स्कूल जाने का किराया बचे। इस के इलावा फाउंडेशन ने 25 बेवा, गरीब औरतों और यतीम बेरोज़गार लड़कियों को सिलाई मशीने भी बांटी जिस से वह आत्मनिर्भर बन सकें। फाउंडेशन के अध्यक्ष नदीम राजा ने बताया की फाउंडेशन पिछले 19 वर्षों से इसी प्रकार बिना किसी भेद भाव के ग़रीब जनता की सेवा में लगी हुई है और हर वर्ष गरीब लोगों में स्कालरशिप, साइकिलें , सिलाई मशीने , ट्राई साइकिलें, व्हील चेयर आदि का वितरण करती आयी है। फाउंडेशन की सचिव साजिदा नदीम ने फाउंडेशन की गतिविधयों से अवगत कराया और बताया की संस्था को सरकार या अन्य सोर्सेज से कोई ग्रांट नहीं मिली है। फाउंडेशन पिछले 19 वर्षों से निस्वार्थ समाज के कमज़ोर वर्ग की सेवा में लगी है. प्रोग्राम का संचालन आयेशा तनवीर ने किया और उपाध्यक्ष तौक़ीर आलम उन सबका आभार व्यक्त किया जिन लोगों ने फाउंडेशन की मदद की और जो निस्वार्थ फाउंडेशन की गतिविधियों से लम्बे आरसे से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर संस्था ने प्रिंट /इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सम्मानित…

सन्हौला में टीबी मरीजों ने साझा की अपनी परेशानी -डॉक्टर ने इस तरह की परेशानी नहीं होने देने का किया वादा -पीएचसी में केएचपीटी ने केयर और सपोर्ट ग्रुप की बैठक की
भागलपुर, 31 मार्च। स्टार न्यूज़ आईपीटीवी सन्हौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में गुरुवार को कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट (केएचपीटी) ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से केयर और सपोर्ट ग्रुप की एक बैठक की। बैठक में आठ मरीज, दो टीबी चैंपियन और 10 केयर गिवर उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता डॉ अनुभव ने की। प्रभारी डॉ….

OMG: नाबालिग बहन की पेट में पल रहा था भाई का भ्रूण! डीएनए जांच में हुआ बड़ा खुलासा
पटना. पटना में खून के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपनी नाबालिग बहन से 9 महीने पहले रेप करने के आरोप में बीपीएससी कार्यालय का चतुर्थवर्गीय कर्मचारी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, नाबालिग किशोरी के पेट में पल रहे भ्रूण की जब पहले डीएनए जांच कराई गई थी, तब…

UP Politics: मुलायम सिंह यादव का अखिलेश को मिल रहा साथ, जानें इसके सियासी मायने
इटावा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बदले हुए राजनीतिक घटनाक्रम के तहत सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव उनके मुखर विरोधी हो गये हैं. इस बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने बेटे और सपा प्रमुख के साथ आ खड़े हुए हैं. दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव में अपने भतीजे को सीएम…

देश में 2020 में आत्महत्या के 1.53 लाख मामले कृषि से जुड़े लोग कर रहे हैं आत्महत्या!
नोज टंडन नई दिल्ली 30 अक्टूबर।भारत में वर्ष 2020 में आत्महत्या के 1,53,052 मामले यानी रोजाना औसतन 418 मामले दर्ज किए गए, इनमें से 10,677 मामले कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के हैं. केंद्र सरकार के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने अपनी एक वार्षिक रिपोर्ट में…

यूपी विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू, सरकार और विपक्ष ने की तैयारी, ये मुद्दे रहेंगे हावी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा. इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है, क्योंकि समाजवादी पार्टी की अगुवाई में पहले से अधिक मजबूत हुआ विपक्ष कानून-व्यवस्था और बढ़ती महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. वहीं,…