पटना सिटी. पंजाब के जालंधर के करतारपुर निवासी सिख श्रद्धालु डॉ. गुरविंदर सिंह सरना के द्वारा तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरु महाराज को पांच किलो सोना और चार किलो चांदी से बनी छोटी पलंग भेंट किये जाने को लेकर विवाद हो गया है. स्थानीय सिख संगतों और सेवादारों के इसको लगाने का विरोध किया है. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब (Sri Harmandir Ji Patna Sahib) के जत्थेदार और पंच प्यारों की उपस्थिति में जैसे ही पुराने पीढ़ा (आसन) की जगह पर सोने और चांदी से बने नए पीढ़े को लगाए जा रहा था, सिख संगतों और सेवादारों ने इसका विरोध किया जिससे कुछ देर के लिए तख्त के विशेष दीवान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाद में गुरुद्वारा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और चौक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया.
स्थानीय सिख संगतों और सेवादारों ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर पुरातन परंपरा से छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए हर हाल में पुरातन परंपरा कायम रखने की बात दोहराई है. सेवादार समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष बलराम सिंह ने जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ए मसकीन पर गुरु मर्यादा का उल्लंघन करने और मनमानी का आरोप लगाया है. वहीं, इस बारे में पूछे जाने पर तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कुछ लोगों पर गुरु मर्यादा का ख्याल नहीं रखने और उनके द्वारा झूठी अफवाह उड़ा कर विरोध-प्रदर्शन किए जाने की बात कही.

पांच किलो सोना और चार किलो चांदी से बने सोने के पलंग को लेकर पंजाब के जालंधर के करतापुर से लेकर श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचा भक्त
महासचिव ने बताया कि गुरु महाराज के पुराने पीढ़े के पांव टूट गए थे, और उसकी जगह पर डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना के द्वारा भेंट की गई सोने और चांदी से बने पीढ़े को लगाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि पुराना पीढ़ा उसी जगह पर स्थापित है, उसके बगल में नए पीढ़ी को स्थापित किया जा रहा था जिसका कुछ लोगों के द्वारा दुर्भावना से प्रेरित होकर विरोध जताया गया. उन्होंने पुरातन परंपरा से कहीं से भी छेड़छाड़ नहीं किए जाने की बात कहते हुए कुछ शरारती तत्वों पर गुरु घर की मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
बता दें कि जालंधर के करतारपुर निवासी और गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. गुरविंदर सिंह सरना ने सोमवार की रात तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर पांच किलो सोना और चार किलो चांदी से बनी छोटी पलंग, सोने से बनी चंदुआ, चवर समेत अन्य बेशकीमती सामानों को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चरणों में अर्पित किया था.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, PATNA NEWS
Source link