1.चीन में कोरोना की तीसरी लहर काबू में नहीं आ रही है। सख्त प्रतिबंधों के बावजूद चीन में कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आ रहे हैं। चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सरकार ने बताया ने बुधवार को बताया कि 12 अप्रैल को कोरोना के स्पर्शोन्मुख 25,141 नए मामले सामने आए हैं। जबकि लक्षण वाले 1189 मामले मिले हैं। एक ही दिन पहले स्पर्शोन्मुख मामले 22,348 थे। 2.रूस से ईंधन खरीदने की भारत की तैयारियों को लेकर दबाव बनाने में जुटी अमेरिकी लाबी को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने करारा जवाब दिया है। जयशंकर ने कहा है कि भारत रूस से जितना कच्चा तेल एक महीना में खरीदता है, रूस से उतना तेल यूरोपीय देश सिर्फ एक दोपहर में खरीद लेते हैं। टू प्लस टू वार्ता में भाग लेने अमेरिका गए जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक में भारत और रूस के कारोबारी व ऊर्जा संबंधी रिश्तों को लेकर काफी बात हुई है। 3. न्यूयार्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सामूहिक गोलीबारी की इस वारदात की जांच के लिए उनकी टीम न्यूयार्क के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। हम साथ मिलकर जल्द ही वारदात के आरोपियों को खोज निकाल लेगें। बाइडन ने बताया कि उनकी टीम न्यूयार्क पुलिस आयुक्त और न्याय विभाग, एफबीआई के साथ एनवाईपीडी के साथ मिलकर काम कर रही है। हम न्यूयार्क पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। जैसे जैसे घटना की जांच आगे बढ़ेगी, वारदात की तस्वीर साफ होती जाएगी। 4.नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस नेता पवन बंसल की ED दफ्तर में हुई पेशी, कल मल्लिकार्जुन खड़गे से हुई थी पूछताछ 5.अगर एक बच्चा आज आज़ादी के संघर्ष के साथ अपने आप को जोड़ देता है तो वह पूरे दिन और पूरे जीवनभर भारत के विकास के लिए समर्पित रहेगा। भारत की आने वाली पीढ़ी को इस स्वर्णिम अवसर के साथ जोड़ने का समय है: दिल्ली में आयोजित ‘अमृत समागम’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16.श्रीलंका का बड़ा ऐलान-हम 51 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाने में असमर्थ 7.गैंगस्टर अबू सलेम की उम्रैकद की सजा के खिलाफ याचिका SC ने केंद्र को हलफनामा दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया SC ने केंद्रीय गृह सचिव को हलफनामा दाखिल करने के लिए 18 अप्रैल तक का समय दिया. 8.मेरठ के विक्टोरिया पार्क में 2006 में हुए अग्निकांड में उचित मुआवज़े की मांग सुप्रीम कोर्ट ने मेरठ में मारे गए 65 लोगो के उचित मुआवज़े के निर्धारण के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से ADJ रैंक अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया. 9.कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल SC से राहत, 2015 के विसनगर दंगा मामले में 2 साल की सज़ा पाने वाले हार्दिक का दोष को SC ने स्थगित किया। इससे वह चुनाव लड़ सकेंगे हार्दिक ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भी उन्होंने अपना दोष स्थगित कराने की कोशिश की थी। तब उन्हें राहत नहीं मिल सकी थी. 10.करीब 3 दिन से वायुसेना, NDRF और एयरफोर्स की टीमें लोगों को बचाने में लगी हुई थीं। 48 लोग फंसे हुए थे जिसमें में 2 को हम लोग बचा नहीं सके लेकिन 46 लोगों को एयरफोर्स की टीम ने बचा लिया है। आज इस मामले को लेकर 4 बजे बैठक होगी: देवघर रोपवे घटना पर हफीजुल हसन, पर्यटन मंत्री, झारखंड 11लखनऊ: महंत ओम भारती के खिलाफ दर्ज हुई FIR, युवक से कुकर्म और बहन से छेड़छाड. 12.साउथ अफ्रीका में बाढ़ का कहर: 45 लोगों की मौत, कई अब भी लापता, सड़कें टूटीं, बिजली-पानी की सप्लाई बंद. 13.न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन में फायरिंग: 13 लोग घायल, कुछ बिना फटे बम भी बरामद; हमलावर की तलाश के लिए इलाका सील_* 14.गुजरात में फिर भड़का दंगा: हिम्मतनगर में दंगाई घरों पर पेट्रोल बम फेंक रहे, पुलिस मदद नहीं कर रही; लोग पलायन को मजबूर. 15.राज्य सरकार त्रिकूट रोपवे हादसा तथा लोहरदगा घटना के मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख की सहायता राशि देगी। घायल हुए लोगों को सरकारी खर्चे पर बेहतर इलाज कराया जायेगा। मैंने त्रिकूट रोपवे हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित करने हेतु निर्देश दे दिया है: झारखंड CM हेमंत सोरेन 16.उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ लोग रहते हैं, 800 स्थानों पर रामनवमी की शोभायात्रा और जुलूस थे। रमज़ान का महीना चल रहा है, रोज़ा इफ़्तार के कार्यक्रम भी रहे होंगे, कहीं कोई तू-तू, मैं-मैं भी नहीं हुई। ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है: योगी आदित्यनाथ, 17.कश्मीर में बीते 20 दिनों में सात प्रवासी कामगारों को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। सभी हमले पुलवामा के दक्षिणी जिले में हो रहे हैं। अधिकारियों को संदिग्धों को खोजने में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई है। भय और अनिश्चितता के बीच कई प्रवासी श्रमिक या तो अपने गृह नगर या फिर घाटी के अन्य हिस्सों के लिए रवाना हो गए हैं। 18.उत्तर प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारी के 2142 पदों की भर्ती जल्द ही निकाली जा सकती है। उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के 8286 पद सृजित किए गए हैं, इनमें 6108 पदों पर तैनाती है। वहीं, 2182 पद खाली है जिनमें से 2142 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 100 दिनों में शुरू की जा सकती है। इस भर्ती के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा किया जाएगा। ऐसे में यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें। 19.क्या पाकिस्तानी सेना अब कुर्सी से हटाए गए इमरान खान को सजा देगी? दरअसल अपने खिलाफ लगाए गए नारों से पाकिस्तानी सेना काफी गुस्से में है। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को दावा किया कि देश की सेना को बदनाम करने के लिए कुछ वर्गों द्वारा “प्रचार” अभियान चलाया जा रहा है। यह बयान रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में आयोजित 79वें फॉर्मेशन कमांडरों के सम्मेलन के बाद जारी किया गया। 20.मध्यप्रदेश में इंदौर के डीएम ऑफिस में मंगलवार को ऐसा केस आया कि अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। बदमाशों से परेशान 70 वर्षीय महिला ने उनकी मेज पर चूहे मारने का जहर रखा और रोते हुए धमकी दी कि अगर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह इसे खाकर जान दे देगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है। अधिकारियों ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की निर्मला (70) ने जनसुनवाई (आम लोगों द्वारा जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं दर्ज कराने की साप्ताहिक व्यवस्था) के दौरान शिकायत की कि दो स्थानीय बदमाश उसे लम्बे समय से परेशान कर रहे हैं और उन्होंने उनके दो बेटों को अवैध गतिविधियों में धकेल दिया है।

Similar Posts

ये हैं वास्तविक में कोरोना योद्धा
लुधियाना : आदर्श झा: आज 17 तारीख दिन शुक्रवार साहू चौपाल ऑफिस लुधियाना में साहू चौपाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहू की अध्यक्षता में समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री दिनेश कुमार राठौर इंटरनेशनल प्लेयर जर्नल सेक्रेटरी रैक वॉल पंजाब और दीपक बल्लू को मुख्य रूप से सिरोपा डालकर कोरोना योद्धा सम्मानित…

JDU का RJD को बड़ा झटका, जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह को पार्टी में कराया शामिल
पटना. जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका दिया है. जेडीयू ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बेटे अजित सिंह को अपनी पार्टी में शामिल करवाया है. मंगलवार को जेडीयू में शामिल होने के दौरान जगदानंद सिंह के बेटे ने आरजेडी पर तीखा हमला बोला. इस मौके…

इटावा: शिवपाल सिंह यादव के समर्थक कर रहे थे बिजली चोरी, विजिलेंस टीम की छापेमारी से हड़कंप
इटावा. इटावा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्वाचन इलाके जसंवतनगर के मदनपुर गांव में पॉवर कॉरपोरेशन विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी करके बड़ी तादात में बिजली उपकरणों को बरामद करने का दावा किया है. बिजली चोरी की इस कार्रवाई को प्रदेश की सबसे बडी कार्रवाई बताया जा रहा है….

नोएडा की सबसे बड़ी चोरी में 36 किलो सोना और 6 करोड़ रुपये किसके?
नोएडा. 36 किलो सोना (Gold) और 6 करोड़ रुपये नकद की नोएडा (Noida) की सबसे बड़ी चोरी 10 महीने बाद भी पहेली बनी हुई है. बेशक चोरी करने वाले आरोपी जेल (Jail) जा चुके हैं, लेकिन माल किसका चोरी हुआ इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस टीम (Police Team) अभी भी जांच…

अखिलेश यादव का महंगाई को लेकर BJP पर तंज, बोले-सरकार की ‘डबल डकैती’ गरीबों के लिए बनी मुसीबत
लखनऊ. समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने रविवार को महंगाई का मुद्दा उठाते हुए भाजपा की सरकार पर तीखा प्रहार किया है. इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में हर रोज महंगाई बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली भाजपा के…

व्यापारियों को आर्थिक राहत प्रदान करे।-चौ0 अनिल कुमार
सुषमा रानी नई दिल्ली, 3 फरवरी, 2022- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कोविड की मार झेल रही राजधानी के निवासियों की सजगता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के कारण ही दिल्ली में कोविड संक्रमण के मामले कम हो रहे है और कल की संक्रमण दर 4.73 प्रतिशत रह गई। प्रदेश अध्यक्ष ने…