पटना. बिहार के लोगों को जल्द ही एक और नये टाइगर रिजर्व की सौगात मिलेगी. कैमूर के अलावे जल्द ही एक नए टाइगर रिजर्व का होगा निर्माण होगा. राजधानी के आआरण्य भवन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान वन पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू ने इस बात की जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि कैमूर के नए फॉरेस्ट एरिया में टाइगर रिजर्व बनाया जाएगा. इसके लिए केंद्र से सहमति मिली है. हमलोग एक और नया टाइगर रिजर्व बिहार में बनाने को लेकर काम कर रहे हैं और इसको लेकर लगातार केंद्र के संपर्क में हैं.
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि फॉरेस्ट को बढ़ावा देने के लिए विभाग संकल्पित है. लगातार ग्रीन कवर को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. प्लांटेशन का अभियान अनवरत चलता रहेगा. वन मंत्री ने कहा कि ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हमारे डिपार्टमेंट में एक नया विंग तैयार किया गया है. राजगीर में टूरिस्टों की संख्या बढ़ी है. राजगीर टूरिस्ट सफारी को लेकर ऑनलाइन टिकट बुक होता है लेकिन अगर कोई फर्जी टिकट बनाता है तो ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि विभाग के ऑनलाइन साइट पर काम होगा. साथ ही उन्होंने राजगीर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या पर उन्होंने कहा कि सुविधाएं कैपेसिटी पर डिपेंड करती हैं. हमारे पास 500 पर्यटकों को घुमाने की क्षमता है लेकिन अगर 5000 लोग आ जाएंगे तो हम क्या करेंगे? लेकिन इसे धीरे-धीरे बैलेंस किया जाएगा. बता दें कि बिहार के वन एवं पर्यावरण विभाग के द्वारा नियुक्त अमीनों को मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आज नियुक्ति पत्र दिया. आरण्य भवन में हुए कार्यक्रम में मंत्री नीरज बबलू ने 40 अमीनों को नियुक्ति पत्र दिया.
ये सभी अमीन बीपीएससी से चयनित हुए हैं. मंत्री नीरज बबलू ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जमीन के अतिक्रमण को रोकने को लेकर अमीन की बड़ी भूमिका है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Tiger reserve
Source link