आज जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पप्पू यादव ने ‘30 वर्ष की क्या लाचारी, अधिकार मांगें हर बिहारी’ नारे के साथ 18 अप्रैल से जनक्रांति यात्रा के शुरुआत की घोषणा की। पप्पू यादव ने पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बिहार में 30 सालों के सरकार के बाद भी आज बिहार विकास के सभी मानकों पर निचले पायदान पर हैं। यह यात्रा, महिलाओं की सुरक्षा, पलायन, स्वास्थ्य, भ्रष्टचार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर केन्द्रित होगी। हमारी यात्रा, गाँधी की कर्मभूमि रही बिहार के चंपारण से शुरू होकर 30 मई को पटना के गाँधी मैदान में समाप्त होगी। पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए और विपक्ष से देश के लोकतंत्र को बचाना है। बिहार को विकास की राह पर ले जाना है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने चुनाव से पहले ही सांठगांठ कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से कांग्रेस, हम, रालोसपा, वाम दल समेत अन्य दलों के साथ गठबंधन के विकल्प खुले हैं। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी (लो) 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हम एक विचार वाले दलों के साथ गठबंधन करेंगे। मेरे लिए उन्नत बिहार का सपना प्रमुख है, ना कि मुख्यमंत्री का सपना। मैं प्रशांत किशोर, कांग्रेस, रालोसपा, हम, वाम दल को आमंत्रित करता हूं कि वो आगे आए और तीसरे मोर्चा बनायें। साथ ही उन्होंने चिराग पासवान को भी इस मोर्चे में शामिल होने का न्योता दिया है। उधर, आज जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी हुई। बैठक में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा की। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एज़ाज अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुल्गानीन और अमला सरदार, पूर्व विधायक रामचन्द्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, अकबर अली परवेज, मंजय लाल राय, महताब खान, डॉ जय सिन्हा, कार्यसमिति सदस्य रघुपति सिंह, सुरेंद्र यादव, राघवेन्द्र कुशवाहा, उमैर खान और सूर्यनारायण सहनी मौजूद रहें।

Similar Posts

UP Weather: तपिश और लू से धधक रहे यूपी के शहर, लखनऊ-बांदा समेत कई शहरों में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड
हाइलाइट्सबांदा में दिन का अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यूपी के कुल नौ शहरों में 29 अप्रैल 2022 को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है.लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शहर तपिश और लू के कारण धधक रहे हैं. यही नहीं, कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया…

दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस का रात्रि प्रवास
सुषमा रानी नई दिल्ली 19 नवंबर।श्रीमती सोनिया गांधी की के आह्वान पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जनजागरण अभियान के अंतर्गत दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन जिला कृष्णा नगर की विश्वास नगर विधानसभा स्थित न्यू संजय अमर कॉलोनी में रात्रि प्रवास किया। महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने फूलों से अमृता धवन का…

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट संकाय सदस्यों और मेघावी छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों के माध्यम से सम्मानित किया।
सुषमा रानी नई दिल्ली 05 सितंबर 2। इन पुरस्कारों को अभातशिप द्वारा असाधारण शिक्षकों की पहचान करने और उन्हें सम्मानित करने, उनकी उत्कृष्टता, सर्वोत्तम प्रथाओं, छात्रों के बीच नवीनता और रचनात्मकता और संस्थानों के बीच पर्यावरण संवेदनशीलता को पहचानने के लिए प्रारंभ किया गया है। माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी के साथ…

Corona Returns: नोएडा, लखनऊ समेत इन चार शहरों में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपनी टीम-9 के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए. साथ अधिक संक्रमण वाले जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया…

टाटा 407 से ले जा रहे पुआल में लगी आग ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन के दस्ता ने बुझाया आग
समस्तीपुर (मोहम्मद जमशेद)जिले के दलसिंहसराय रोसरा सड़क मार्ग स्थित मालपुर गांव के समीप आज गुरुवार की दोपहर टाटा 407 से ले जाए जा रहे पुआल में अचानक आग लग गया और लपटे उठने लगा जिसे देख ग्रामीणों के शोर मचा ने पर चालक ने गाड़ी को रोका और आग की लपटों को देखकर गाड़ी से…

‘मास्टर जी बस परीक्षा में पास करो बाकि तो आपके नंबर पर गूगल पे कर के हिसाब कर लूंगा’
मेरठ. आजकल यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ताकि समय पर रिजल्ट घोषित किया जा सके. शिक्षक कॉपियों के जांचने का अपना टार्गेट पूरा कर रहे हैं. ऐसे में कुछ कॉपियां ऐसी मिल रही हैं जिनमें लिखा कुछ नहीं है बस मास्टर साहब से विनती की गई है….