बांका,/नई दिल्ली 13 अप्रैल। स्टार न्यूज़़ आई पीटी गर्भावस्था के दौरान बहुत सी बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। इसमें से एक है पौष्टिक आहार का सेवन। इससे न सिर्फ मां स्वस्थ रहती है, बल्कि उसके पेट में पलने वाले बच्चे का भी स्वास्थ्य बेहतर रहता है। इसलिए गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार का भरपूर सेवन करना चाहिए। दरअसल, इस दौरान महिलाओं को खुद के साथ बच्चे की भी आवश्यकता की पूर्ति करनी होती है। इसे लेकर खान-पान पर बेहतर ध्यान चाहिए। इसलिए गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ घर के अन्य सदस्यों को भी इन बातों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि गर्भवती महिला नियमित तौर पर पौष्टिक आहार का सेवन कर सके। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी कहते हैं कि बच्चे की देखभाल की शुरुआत गर्भावस्था के दौरान से ही हो जाती है। उसी समय से गर्भवती महिला को अपना व्यवहार उस तरह से करना चाहिए, जिससे बच्चे पर कोई असर नहीं पड़े। साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए क्या करने से बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। इसके लिए खान-पान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। गर्भवती महिलाएं जमकर पौष्टिक आहार का सेवन करें। इससे दोनों की जरूरतें पूरी होंगी। आयरनयुक्त भोजन करें- गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को भरपूर आयरन की जरूरत होती है। इसे लेकर महिलाओं को आयरन की गोली भी दी जाती है। इसके साथ ही हरी पत्तेदार सब्जियां, साबुत अनाज और मांस का सेवन करना चाहिए। जो लोग मांसाहार का सेवन नहीं करती हैं, उन्हें हरी पत्तेदार सब्जियां अधिक से अधिक खानी चाहिए। इससे आयरन की पूर्ति होगी। कैल्सियम से भरपूर भोजन करें- आयरन के साथ कैल्सियम की भी जरूरत गर्भवती महिलाओं को पड़ती है। इसके लिए दूध, दही, पनीर, बादाम और अंडा का अधिक से अधिक सेवन करें। खासकर दूध औऱ अंडा का सेवन प्रतिदिन करें। इसमें भी जो महिलाएं शाकाहारी हैं और अंडा का सेवन नहीं करती हैं, वे दूध और अन्य सामग्री का जमकर भोजन में इस्तेमाल करें। भरपूर विटामिन लें- गर्भवती महिलाओं को ही नहीं, हर किसी को भरपूर विटामिन लेने की आवश्यकता होती है, लेकिन गर्भवती महिलाओं को तो लेना ही चाहिए। इसके लिए मौसमी फल, आंवला, मांस, मछली और अंडे का सेवन भोजन के तौर पर करें। गर्भवती महिलाओं को मौसमी खट्टे फल पर जोर देना चाहिए। जो लोग मांसाहार नहीं करते हैं, उन्हें अन्य दूसरी चीजों पर ध्यान देना चाहिए। प्रोटीन और वसा का करें भरपूर इस्तेमालः प्रोटीन का इस्तेमाल भी हर किसी को करना चाहिए, लेकिन गर्भवती महिलाएं इसका भरपूर इस्तेमाल करें। दूध और अन्य दूध के उत्पाद के अलावा नट का भी इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं वसा के लिए गर्भवती महिलाओं को मक्खन, घी तेल और मेवा का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ उसके बच्चे की भी जरूरतें पूरी होती हैं। इससे दोनों का स्वास्थ्य बेहतर होता है और प्रसव भी सामान्य तरीके से होने में मदद मिलती है।
Similar Posts

Opinion: तो क्या चक्रवर्ती सम्राट अशोक जाति विशेष के नेता बन गए
पटना. आने वाले कुछ महीनों के अंदर बिहार में कोई चुनाव नहीं है, लेकिन जिस तरह से महापुरुषों की जाति को लेकर यहां राजनीति गर्माई गई, उससे यही साबित होता है कि बिहार की सियासत में जाति की जड़ें कितनी गहराई तक समा चुकी हैं. सभी पार्टियां जातीय समीकरण को और अधिक गाढ़ा बनाने में…

यूपी टीईटी को को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पात्रता प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक बरकरार
प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी टीईटी पास करने वाले बीएड डिग्री धारकों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी करने पर पहले से लगाई गई रोक को बरकरार रखा है. कोर्ट ने मामले में स्थगन आदेश को बढ़ाते हुए एनसीटीई को 14 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को कहा है. यह आदेश जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल बेंच…

शराबबंदी वाले बिहार में दारू लेकर घुस गई यूपी पुलिस, इंस्पेक्टर-सिपाही गिरफ्तार
गया. बिहार में पिछले कई सालों से शराबबंदी है लेकिन ये बात शायद पड़ोसी राज्य यूपी की पुलिस को नहीं पता, तभी तो शराब की बोतल के साथ इंस्पेक्टर और सिपाही पकड़े गए वो भाई हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले गया के महाबोधि मंदिर में प्रवेश करते. यूपी के चंदौली थाना के इंस्पेक्टर संतोष…

Sarkari Naukri 2022: पटना हाई कोर्ट में इन पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 29000 से अधिक होगी सैलरी
Patna High Court Recruitment 2022: पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए पटना हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट (PA) के पदों (Patna High Court Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो इन पदों (Patna High Court Recruitment 2022)…

अंबेडकर साहेब के विचारों को गांव-गांव तक ले जाने की जरूरत– चक्रपाणि
भागलपुर 14 अप्रैल स्टार न्यूज़ आईपी टीवी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131 वीं जयंती समारोह खेराहिया पंचायत के हरिनगर गांव में अनूप लाल दास की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि विहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु थे सभी कार्यकर्ता मैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों…

23दिसंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को सरकार पर आरोप लगाया था कि उनके बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया है, जिसके बाद सरकार की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया, जिसके बाद बुधवार को इस मामले की प्रारंभिक जांच…