पटना. दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव (Patna Sahib Festival) की शुरुआत आज यानी 14 अप्रैल से शुरू हो रही है. पटना साहिब महोत्सव में धूम मचाने मशहूर पार्श्व गायिका जसपिंदर नरूला (Singer Jaspindar Narula) आ रही हैं. 14 अप्रैल को पटना साहिब महोत्सव में मशहूर पार्श्व गायिका जसपिंदर नरूला अपने सुर का जादू दिखाएंगी. इस आयोजन में कई अन्य चर्चित कलाकार भी अपनी कला का जलवा दिखाएंगे. गुरु गोविंद सिंह स्थित राजकीय उच्च विद्यालय परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के वरीय मंत्री द्वारा किया जाएगा. पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के अनुसार चयन समिति में दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव के लिए कलाकारों के नाम को मंजूरी दी है. पटना साहिब महोत्सव में 14 अप्रैल को गुरु वाणी से कार्यक्रम का आगाज होगा. बिहार गौरव का भांगड़ा के बाद तबला वादक राजकुमार नाहर, लोक गायक सुमित श्री बाबा, नालंदा म्यूजिकल ग्रुप और प्लेबैक सिंगर जसपिंदर नरूला के गीतों का लोग आनंद उठा सकेंगे.
15 अप्रैल को पार्श्व गायक देवेंद्र पाल सिंह, अनिल रश्मि, निजामी ब्रदर्स की कव्वाली लोगों को मंत्रमुग्ध करेगी. इसके साथ ही साथ चर्चित कॉमेडियन एहसान कुरैशी लोगों को गुदगुदाएंगे. 15 अप्रैल को शाम 5:30 बजे बिहार गीत एवं बिहार गौरव का चर्चित गायक अनिल रश्मि का पार्श्व गायन स्वतंत्र संगीत का लोक गायन निजामी ब्रदर्स की कव्वाली और कॉमेडी शो चलेगा. यह कार्यक्रम रात 10:00 बजे तक चलेगा और पटना साहिब महोत्सव का समापन होगा. पटना साहिब गुरुद्वारा सिख धर्मावलंबियों के लिए बहुत पवित्र है. सिखों के लिए हरमंदिर साहब पांच प्रमुख तत्वों में से एक है. यह स्थान दुनिया भर में फैले सिख धर्मावलंबियों के लिए बहुत पवित्र है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News
Source link