समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) का रहने वाला एक परिवार हमेशा के लिए उजड़ गया. पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) शहर में रह रहे इस प्रवासी परिवार के सात सदस्यों की बीती रात आग में जल कर मौत (Burnt To Death) हो गई. मृतकों में पांच बच्चे शामिल हैं. यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह समस्तीपुर के लिए मनहूस खबर लेकर आयी. मृतक परिवार रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत बंधार पंचायत के बाघोपुर गांव के रहने वाले थे. इस परिवार में अब एकमात्र सदस्य राजेश जीवित बच गया है.
बुधवार को सुरेश सहनी का पूरा परिवार बेटे राजेश की शादी के लिए अपने घर समस्तीपुर आने वाला था. गांव के लोग सुरेश सहनी और उसके पूरे परिवार का इंतजार कर रहे थे. लेकिन बुधवार को उनकी मौत की मनहूस खबर मिली. सुरेश सहनी अपने बेटे राजेश की शादी गांव से करने वाले थे. 29 अप्रैल को होने वाली शादी के लिए उन्होंने 20 अप्रैल की ट्रेन रिजर्वेशन करवा रखी थी. लेकिन मंगलकारी आयोजन में शामिल होने की तैयारी कर रहे परिवार के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ.

समस्तीपुर के मूल निवासी और लुधियाना में रह कर कबाड़ का काम करने वाले परिवार के सात सदस्यों की मंगलवार की रात आग से जल कर मौत हो गई (फोटो: ANI)
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना के टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कालोनी में कूड़े के ढेर के साथ लगती झुग्गी में मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गई जिससे एक ही परिवार के सात लाेग जिंदा जल गए. मृतकाें में एक दंपति सहित पांच बच्चे शामिल हैं. मृतकों की पहचान सुरेश साहनी (55 वर्ष), उनकी पत्नी अरुणा देवी (52 वर्ष), बेटी राखी (15 वर्ष), मनीषा (10 वर्ष), गीता (8 वर्ष), चंदा (5 वर्ष) और सन्नी (2 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना में परिवार का एकमात्र सदस्य बड़ा बेटा राजेश जीवित बच गया. क्योंकि वो हादसे की रात अपने दोस्त के घर सोने के लिए गया था.
बता दें कि मृतक परिवार पिछले 22 वर्षों से लुधियाना में रह कर कबाड़ का कारोबार करता था. परिवार हर वर्ष पर्व-त्योहार और शादी-ब्याह में गांव आता था और कुछ दिन रहने के बाद वापस लौट जाता था. घटना की जानकारी होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतकों के गांव का दौरा किया और उनके बारे में जानकारी ली.
आपके शहर से (समस्तीपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Fire incident, Samastipur news
Source link