समस्तीपुर। (मोहम्मद जमशेद)। कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उसकी भयावहता को देखते हुए जहां पूरा भारत अब अलर्ट मोड में आ गया है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन द्वारा भी नित-नए ऐसे उपाय प्रायोगिक तौर पर लागू किए जा रहे हैं। जिससे की रेल परिसर एवं सम्बंधित क्षेत्रों में लोगों का जुटान कम से कम हो सके। इसी कड़ी में कई फैसले लिए गए। सिनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र के बताया की डीआरएम कार्यालय परिसर की बैरिकेटिंग कर वहाँ आरपीएफ़ की तैनाती कर दी गयी है, अब कोई भी बाहरी व्यक्ति कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है। इतना ही नही मंडल के अन्य स्टेशनों से आनेवाले रेलकर्मियों को समुचित कारण बताए जाने एवं सम्बंधित विभाग से अनुमति मिलने के बाद ही उन्हे कार्यालय में प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। सीनियर डीसीएम ने बताया की मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर यूटीएस/पीआरएस कार्यालय, जहां से आम यात्रीगण टिकट की बुकिंग कराते हैं, वहाँ प्रत्येक मीटर के बाद मार्किंग कर दी गयी है। साथ ही उदघोषणा के माध्यम से यात्रियों को टिकट लेते समय उन मार्किंग वाली पट्टियों पर ही खड़ा रहने हेतु आग्रह किया जा रहा है। लोग रेल यात्रा बहुत ही आवश्यक हो तभी करें, इसके लिए मंडल के सभी विश्रामालय/ डोरमेट्री को अगले महीने की 15 तारीख तक के लिए पूर्णरूपेण बंद कर दिया गया है एवं मंडल के प्रमुख स्टेशनों के वैसे पीआरएस बुकिंग काउंटर को फिलहाल बंद करने का भी निर्णय मंडल रेल प्रशासन ने ले लिया है, जहां सामान्य दिनों की अपेक्षा काफ़ी कम संख्या में टिकटों की बिक्री हो रही है। दूसरी तरफ लोको रनिंग रेलकर्मी, जिनका इंजन पर चढ़ने से पहले बायोमैट्रिक पद्धति से जांच होती थी, डीएमई (पावर) चंद्रशेखर प्रसाद के निर्देश पर अब मैनुअल जांच हो रही है…

Similar Posts

मैट्रिक टॉपर की खराब माली हालत देख माली बन गए गांववाले, मिलकर उठाएंगे पढ़ाई का खर्च
राजीव रंजन विमल जहानाबाद. मैट्रिक परीक्षा की जिला टॉपर आर्थिक रूप से कमजोर है. उसके सिर पर न पिता का साया है, न दादा की छत्रछाया. वह अब तक सिर्फ अपनी मां और दादी के भरोसे रही है. यह कहानी है जहानाबाद की जिला टॉपर प्रियांशु कुमारी की. लेकिन इस कहानी में सुखद यह है…

UP Weather Update: नोएडा से लेकर लखनऊ तक बारिश, गर्मी से मिली राहत, अब तक 21 लोगों की मौत
नोएडा/लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शनिवार को अचानक मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं, रविवार को भी कई जिलों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहा. इस बीच सोमवार को सुबह कई जिलों में बारिश हुई, तो देर रात गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, मेरठ और लखनऊ समेत यूपी के…

एमसीडी वार्ड उप चुनाव के रिजल्ट आज घोषित
नई दिल्ली 3मार्च (मनोज टंडन) एमसीडी वार्ड उप चुनाव के रिजल्ट आज घोषित कर दिए गए। पांच वार्ड में से चार वार्ड पर आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की। बीजेपी का उपचुनाव में सुपड़ा साफ हो गया। वहीं एक वार्ड पर कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज कराई है। चौहान बांगड़ वार्ड पर चौधरी…

UPSSSC Exam 2022: यूपीएसएसएससी ने स्थगित की ये भर्ती परीक्षा, देखें जरूरी सूचना
UPSSSC Instructor Exam 2022, UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने अनुदेशक पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है. गौरतलब है कि यूपीएसएसएससी द्वारा जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूपी अनुदेशक मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाना था. परीक्षा सुबह…

प्रयागराज हिंसा: उपद्रवियों से वसूली जाएगी बवाल में हुए नुकसान की भरपाई, 1 करोड़ का दावा पेश
प्रयागराज. 10 जून को प्रयागराज के अटाला में हुई हिंसा और बवाल के मामले में पुलिस प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटा है. आरोपियों की गिरफ़्तारी और बुलडोजर एक्शन के साथ ही अब हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. तकरीबन एक करोड़ के नुकसान की भरपाई…

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में 21-भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र:2022 निमित मतगणना पदाधिकारियों एवं सहायको हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के
केअनुसारप्रशिक्षण के दौरान मतगणना पदाधिकारियों एवं सहायकों को श्री प्रमोद कुमार पांडेय,निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने मतगणना विषयक विभिन्न बिंदुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।उक्त अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मतगणना पदाधिकारियों एवं सहायकों को सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया,मतगणना टेबुल पर अभ्यर्थी वार गणना,सहायक निर्वाची पदाधिकारी…