पटना. चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस पर मोकामा में हुए हमले की जांच कराने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि चाचा भतीजे के मामले में जांच कराकर दूध का दूध पानी का पानी करवा दें. उन्होंने लिखा है कि अगर चिराग दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए. बता दें कि पशुपति पारस ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर चिराग पासवान पर आरोप लगाया है.
चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दावते इफ्तार देने पर इसे सियासत से न जोड़ने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि उनके पिता रामविलास भी लालू प्रसाद की इफ्तार पार्टी में शरीक होते थे, ऐसे में तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में शामिल होने का कहीं से कोई राजनीतिक मायने न निकाला जाए.
इसके साथ ही चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और उनपर सहूलियत की राजनीति करने का आरोप लगाया. चिराग ने कहा कि यूपी चुनाव के समय विशेष राज्य के दर्जे और जातीय जनगणना कि मांग उठी थी, ये मुद्दे चुनाव के बाद गायब हो गए हैं. इसके साथ ही चिराग पासवान ने दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके में चल रहे बुलडोजर पर कहा कि धर्म के चश्मे से चीजें नहीं देखी जातीं और जिसने गलत किया है, वह किसी भी धर्म का अनुयाई नहीं हो सकता. गलत गलत होता है और सही सही होता है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Source link