पटना. सीएम नीतीश कुमार से बात होने, बिहार में सरकार बनाने और तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने के तेजप्रताप के दावे पर बिहार की राजनीति गर्मा गई है. तेजप्रताप के बयान पर जेडीयू और भाजपा का तीखा बयान आया है. इन दोनों पार्टियों का मानना है कि तेजप्रताप का दावा मनगढ़ंत है.
जदयू के नेता नीरज कुमार ने कहा कि यह कैसी सीक्रेट बात थी जो सबों के बीच में हुई और सिर्फ तेजप्रताप यादव ने सुना और किसी ने नहीं. यह पूरी तरह से मनगढ़ंत बात है. वहीं बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि लालू परिवार के लिए सबकुछ राजनीति ही है. इफ्तार जैसे मौके पर भी सियासत करने से नही चूकते ये लोग. शाहनवाज हुसैन ने भी इफ्तार दिया था, पर कहीं कोई राजनीति नहीं हुई.
बता दें कि शुक्रवार को राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई बड़े नेता शामिल हुए थे. राबड़ी देवी के आवास पर हुई इफ्तार पार्टी का सियासी इंपैक्ट शुरू हो गया है. राबड़ी देवी के आवास पर हुए इफ्तार की दावत के बाद लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने दावा किया था कि बिहार में जल्द खेला होगा और बिहार में हमारी सरकार बनेगी. इसके लिए नीतीश चाचा से आज सीक्रेट बात हो चुकी है. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि यह राजनीति है और राजनीति में उथल-पुथल होता रहता है, पहले वह सरकार में थे, अब हम सरकार में होंगे.
लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने खुद को बिहार की सियासत का कृष्ण बताया है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी को मैंने अर्जुन घोषित कर रखा है और मैं खुद कृष्ण हूं. दुनिया चाहे जो कहे मैं साबित करूंगा कि बिहार की सियासत का कृष्ण हूं.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, Tejpratap yadav
Source link