1.देश में कोविड संक्रमण का बढ़ना पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। एक दिन में कोविड के 2,593 नए मामले सामने आए। इससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,873 हो गई। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार भी सतर्क हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ इस मसले पर एक बैठक करेंगे। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिये होगी। प्रधानमंत्री मोदी कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पहले भी कई बैठकें कर चुके हैं। 2.दिल्ली को अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों में से मुक्त कराने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इस निमित्त भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ करार किया है। इसरो की मदद से डीडीए अपनी खाली जमीन की रखवाली भी सुनिश्चित करेगा और जहां कहीं अवैध कब्जा या अतिक्रमण हो रखा है, उसे चिन्हित कर मुक्त कराने की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। इस दिशा में काम शुरू हो गया है। 3.गुजरात: हार्दिक पटेल आज कांग्रेस के युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित. 4.फ्रांस: लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों, मरीन ले पेन को हराया. 5.रूसी गोलाबारी से रविवार को खार्किव ओब्लास्ट में दो लोगों की मौत, 14 घायल. 6.यूक्रेन के सभी शहरों में एयर स्ट्राइक का अलर्ट. 7.IMF ने बढ़ाया पाकिस्तान का बेलआउट पैकेज! 6 अरब डॉलर से बढ़ाकर 8 अरब डॉलर करने का दावा. 8.यूक्रेन ने मारियुपोल प्लांट के पास रूस के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा. 9.मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने लाउडस्पीकर के मुद्दे पर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई. 10.दिल्ली: 10 जनपथ पर कांग्रेस के नेताओं की आज बैठक, आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर करेंगे चर्चा. 11.मुंबई: किरीट सोमैया हमला मामले में गिरफ्तार सभी 16 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस. 12.पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों का लेंगे जायजा. 13.लोग संग्रहालयों को कई वस्तुएं दान कर रहे हैं और भारत की सांस्कृतिक विरासत को जोड़ रहे हैं। कोविड महामारी के बीच संग्रहालयों के डिजिटलीकरण पर ध्यान बढ़ गया है। आने वाली छुट्टियों में युवा अपने दोस्तों के साथ संग्रहालय जरूर जाएं: मन की बात के दौरान PM 14.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी में महाकवि भारथियार स्मारक संग्रहालय का दौरा किया। उनके साथ पुडुचेरी एलजी डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री एन रंगासामी भी मौजूद रहे। 15.जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड़ में जान गंवाने वाले शंकर प्रसाद पटेल के परिवार के साथ पूरा प्रदेश खड़ा है। परिवार को एक करोड़ रूपए की सम्मान निधी दी जाएगी और परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा। उनकी प्रतिमा भी लगाई जाएगी: मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान 16.तेजस्वी ने कसा गृहमंत्री अमित शाह पर तंज, कहा- “मुझे लगा था कि अमित शाह आकर बताएँगे कि 19 लाख रोज़गार में से कितना दिया, विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा या नहीं मिलेगा, ये बताएँगे. क्या काम कर रहे हैं, महंगाई पर कुछ बोलेंगे लेकिन कहाँ कुछ बोले. 17.सीतापुर : सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा से नहीं हुई आज़म खान की मुलाक़ात। रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि, आज़म खान की तबीयत ठीक नहीं है, सो रहे हैं आज़म खान। फांसी वाली बैरिक में रखा गया है, जेल में आज़म की हो सकती है हत्या. 18.रविवार को जेल गए आशीष को अब 26 अप्रैल को जिला जज की कोर्ट में पेशी पर लाया जाएगा। मंत्री पुत्र आशीष मिश्र के मुकदमे की सुनवाई जिला जज की कोर्ट में 26 अप्रैल को होनी है। मामले में आरोप तय किये जाने हैं। आशीष मिश्र ने खुद को निर्दोष बताते हुए आरोपों से उन्मोचित करने की अर्जी दी थी। इस पर अभियोजन को आपत्ति दाखिल करनी है। इसलिए मंगलवार को अभियोजन आशीष मिश्र की डिस्चार्ज अर्जी पर अपनी आपत्ति दाखिल कर सकता है। 19.प्रयागराज के फाफामऊ खेवराजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद से अभी तक पुलिस भले ही किसी नतीजे पर नहीं पहुंची लेकिन जिंदा बचे इकलौते बेटे ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उसका कहना है कि ससुराल पक्ष से जुड़े एक युवक की उसकी पत्नी के साथ नजदीकियां थीं। विरोध करने पर उसने पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी थी। उसे शक है कि इस वारदात को उसी ने अंजाम दिया है। 20.राजधानी दिल्ली में इस सप्ताह तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक रहने के आसार हैं। 25 से 30 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। 28 से 30 अप्रैल के बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन तीन दिनों के दौरान लू चलेगी और तेज धूप रहेगी। दिनभर मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रहेगा।

Similar Posts

आखिर ये कैसा पानी, पीने से हो जाती हैं हड्डियां टेढ़ी, पानी की टंकी और हैंडपंप पर दिखता है लाल निशान
आगरा. आगरा के तीन गांव ऐसे हैं जहां जिंदगी दूषित पानी से घिसट रही है. किसी की कमर झुकी है तो कोई टेढ़े होकर किसी तरह बस दो कदम चल पाता है. कुछ लोग तो बिस्तर पर ही ज्यादातर वक्त पड़े रहते हैं. हालात इतने भयावह हैं कि लोग इस गांव में शादी करने से…

नींबू ने जब सबका मन किया खट्टा, जमुई की ये महिलाएं कर रहीं बल्ले-बल्ले, जानें वजह
जमुई. नींबू की बढ़ी कीमत से जहां लोग परेशान हैं, वहीं नींबू उगाने को लेकर जमुई जिले के नक्सल इलाके से दूर एक गांव सुर्खियों में आया है. यहां की आदिवासी महिलाएं खुश हैं कि उनके खेत में लगे नींबू से इस बार अच्छी कमाई होगी. दरअसल जिले के सिकंदरा इलाके के धनमातरी गांव के…

OPINION: आखिर रोजी-रोटी के लिए कब तक परदेश जाते रहेंगे बिहार के लोग? कब थमेगा पलायन का यह चक्र?
पटना. आंध्र प्रदेश में एक फैक्ट्री में 4 बिहारी मजदूरों की मौत ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर रोटी की खातिर कब तक परदेश में जान गंवाते रहेंगे बिहारी? एक महीने के अंदर अपने परिवार की परवरिश को लेकर दूसरे राज्य गए 20 से ज्यादा बिहारी मजदूरों की मौत हो…

पटना में बेतहाशा गर्मी बढ़ने और पारा 40 डिग्री पार होने से मटके और घड़े की डिमांड बढ़ी
पटना. बिहार में तापमान में इजाफा होने से गर्मी बढ़ गई है. राजधानी पटना (Patna) में पारा 40 के पार चला गया है. यहां सूरज की तपिश (Heat Wave) को देख कर लोग कल्पना कर रहे हैं कि अभी जब अप्रैल के महीना में इतनी गर्मी है, तो मई और जून में क्या होगा. ऐसे में मिट्टी के…

Kanpur Violence: हिंसा के मास्टरमाइंड हाशमी के रिश्तेदारों की दो बिल्डिंग सील, जानें पूरा मामला
कानपुर. यूपी के कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ पलिस और कानपुर विकास प्राधिकरण का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस बीच आज केडीए ने भारी फोर्स के साथ अनवरगंज फूल वाली गली में दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इन दोनों…

क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे उपराष्ट्रपति? पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान
जमुई. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जमुई में विवादास्पद बयान दिया है. पूर्व सीएम ने जिले के सिकंदरा के लछुआर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए कहा कि वह भगवान राम को…