सुषमा रानी नई दिल्ली 25 अप्रैल। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 मुश्ताक अंसारी द्वारा रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन आराम पार्क स्थित अंसारी हाऊस में किया गया। आपसी सौहार्द के लिए सजाई गई इस महफिल में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जाकिर खान, गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी, कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बग्गा एडवोकेट, उर्स कमेटी दिल्ली के चेयरमैन एफ-आई-इस्माईली, उर्दू अकेडमी दिल्ली के चेयरमैन हाजी ताज मौ0, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रे, दिल्ली प्रदेश जे-जे- कांग्रेस अध्यक्ष उमर सैफी, सर्वोकॉन वोल्टेज स्टेपलाइजर कम्पनी के सी-एम-डी- हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, शिक्षाविद् मौ- इलयास, फिक्की के संरक्षक हाफिज सलीम अहमद, दिल्ली स्टेट मोमिन कांफ्रेस के सचिव रियाजुद्दीन अंसारी, कथावाचक संत अजय मिश्रा जी महाराज अयोध्या वाले, गाजीपुर मंडी के पूर्व चेयरमैन चौधरी रियासत अली, न्यूज 24×7 के चीफ एडिटर मारूफ रज़ा, प्रमुख समाज सेवी जुगल किशोर, मौ- इकराम एडवोकेट, सलीम अंसारी, फार्मर सहायक पुलिस आयुक्त नियमपाल सिंह, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस विधिक एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव हरीश गोला एडवोकेट, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी, कृष्णा नगर जिला जे-जे- कांग्रेस अध्यक्ष नदीम अहमद आदि गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्य रूप से शिरकत की। इस मौके पर राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द पर चर्चा भी की गई जिसमें आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह की इफ़्तार पार्टियों से आपसी एकता को बल मिलता है। उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश में कुछ लोग आपसी सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं हमें ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है क्योंकि एकता में ही देश व देशवासियों का हित है। विधायक एस-के- बग्गा एडवोकेट ने कहा कि यही हमारी संस्कृति है कि हम सब भारतीय एक दूसरे के त्यौहारों में बिना किसी धार्मिक भेदभाव के शामिल होते हैं। उन्होंने कहा आज की रोज़ा इफ़्तार पार्टी में सभी धर्मों के मानने वालों का सम्मलित होना इस बात का प्रमाण है कि देश व समाज के अधिकांश लोग एकता और शांति को पसंद करते हैं। भाई मेहरबान कुरैशी ने कहा कि इस्लाम मजहब हमें यही संदेश देता है कि सभी धर्मों का आदर करों और मानव जाति को सम्मान दो। उन्होंने कहा जो लोग धार्मिक भेदभाव की आड़ में जनता को गुमराह करके अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना चाहते हैं। उनकी यह दुकानदारी ज्यादा दिन चलने वाली नही है। संत अजय मिश्रा जी महाराज ने कहा कि सभी धर्म मानव हित और शांति का संदेश देते हैं और जो लोग धर्म की आड़ में जनता के बीच नफ़रत पैदा कर रहे हैं वह देश भक्त नही हो सकते। उन्होंने कहा धर्म इंसान का अपना निजी मामला है, सभी लोग अपनी-अपनी विधि अनुसार धर्मों का पालन करें और अन्य किसी को कष्ट ना दें यह संदेश पूरे देश तक पहुंचना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व ज़िला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मौ० इमरान सैफी, पत्रकार इसरार अहमद, डोल्फ़िन फूटवियर के सी एम ड़ी सैय्यद फ़रहत अली, मौ० अख़लाक़, पत्रकार मनोज टंडन, पत्रकार सुषमा रानी, परवेज़ आलम, समाज सेवी अताऊर्रहमान सैफी, अज़मत अली, मुस्तफ़ा गुड्डू, मुमताज़ अली गुड्डू, आदि भी मौजूद रहे।

Similar Posts

बलरामपुर में लड़की की हत्या, परिवार ने जताई दुष्कर्म की आशंका, आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थानाक्षेत्र में एक लड़की की हत्या कर दी गई. उसके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है….

गोपालगंज में छापेमारी में हजारों लीटर अवैध शराब जब्त, बुलडोज़र चला कर किया गया नष्ट
गोपालगंज. शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब तस्करी (Liquor Smuggling) जारी है. ताजा मामला गोपालगंज (Gopalganj) जिले के हथुआ का है जहां जब्त की गई हजारों लीटर शराब को जेसीबी (JCB) चला कर नष्ट किया गया. पुलिस ने हथुआ अनमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई में सैकड़ों लीटर देसी…

अचानक भड़की आग, 24 से ज्यादा घर जलकर खाक, मच गया हाहाकार
चित्रकूट. जिले के अतरौली गांव में अचानक लगी आग ने 24 घरों को अपनी चपेट में ले लिया और सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. वहीं आग के चलते कई मवेशियों की भी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हालांकि आग को…

जयमाल के दौरान दुल्हन को आने लगी दूल्हे के पास से बदबू, बोली- नहीं करूंगी शादी
वाराणसी. वाराणसी के मनकैया गांव में शादी अजब-गजब मामला देखने को मिला. यहां बुधवार शाम बंगालीपुर से बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची. जहां दूल्हे और उसके परिजनों का स्वागत किया गया. सब कुछ तय समय के अनुसार हो रहा था, लेकिन जयमाला के समय दुल्हन को एहसास हुआ कि दूल्हे और उसके साथियों ने…

बिहार में जल्द बनेगा एक और टाइगर रिजर्व, निर्माण को लेकर केंद्र के संपर्क में है नीतीश सरकार
पटना. बिहार के लोगों को जल्द ही एक और नये टाइगर रिजर्व की सौगात मिलेगी. कैमूर के अलावे जल्द ही एक नए टाइगर रिजर्व का होगा निर्माण होगा. राजधानी के आआरण्य भवन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान वन पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू ने इस बात की जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि कैमूर के…

बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा, बोलेरो-ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में महिंद्रा बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण भिड़ंत की खबर सामने आयी है. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. यह सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. वहीं, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक है. बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली…