रामपुर. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि जिस समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह का ध्यान नहीं रखा गया वहां आजम खान का कहां ध्यान रखा जाएगा. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह बात सीतापुर जेल में बंद आजम खान के परिवार से मिलने के बाद कही. आचार्य प्रमोद कृष्णम गुरुवार को आजम के घर रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी पत्नी तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात की और उन्हें ईदी भेंट की.
News 18 से खास बातचीत करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने गया था. तभी मैंने सोचा था कि ईद से पहले उनके परिवार से मिलने आऊंगा. यहां आकर मैं उनके परिवार से मिला. अपनी और सन्तों की तरफ से ईदी भेंट की है. जब एक भाई तकलीफ में होता है तो दूसरा भाई त्यौहार पर उनके घर जाता है. तो उस रिवायत को निभाने के लिए मैं यहां आया.
जुल्म की एक इन्तहां होती है
हाईकोर्ट में आजम खान के आने वाले फैसला पर अब 4 मई को सुनवाई होगी. इस सवाल के जवाब पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि चार तारीख भी आ जायेगी. आज़म खान साहब की रिहाई चार को हो या अगली चार को लेकिन हो जाएगी, क्योंकि जुल्म की एक इन्तहां होती है. अब जुल्म उस इन्तहां को छू चुका है. अब फैसले की घड़ी है. मुझे पक्का यकीन है आजम खान साहब के साथ इंसाफ होगा और हुकूमत ने जो उनके साथ नाइंसाफी की है उसके भी फैसले का वक्त जल्दी आएगा.
आज़म खान ने जेल में जो कहा अगर शेयर कर दिया तो तूफान आ जायेगा
सीतापुर जेल में आजम खान से हुई मुलाकात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजम खान ने जो उनसे कहा वो उसे शेयर नहीं करना चाहते, वरना तूफान आ जायेगा. लेकिन जब वो बाहर आएंगे ,तब हम इस पर बात करेंगे. मगर इतना मैं जरूर कहता हूं उनके साथ जो जुल्म और ज्याददती हुई है वो क्यों हुई हैं, इसकी कोई वजह मुझे मिल नहीं पा रही है. मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि उनका गुनाह क्या है?
समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह जी का ध्यान नहीं रखा
मुस्लिमों का सपा में ध्यान नहीं रखा गया के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं मानता कि मुसलमानों का ध्यान नही रखा गया. हिंदुओं का भी ध्यान नहीं रखा गया. आज़म खान साहब का ध्यान नहीं रखा गया. समाजवादी पार्टी ने तो मुलायम सिंह जी का ध्यान नहीं रखा तो वो आज़म खान साहब का ध्यान कहां रखेंगे। मुस्लिमों के सपा से दूर होने के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इसका तो जवाब समाजवादी पार्टी ही दे पाएगी. उनके जो कर्म हैं उनका फल तो उन्हें भोगना पड़ेगा. शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि शिवपाल जी से पूछा जाए. अखिलेश जी उन्हें बीजेपी में भेजना चाहते हैं. मुलायम सिंह मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद देते हैं. अखिलेश जी अपने चाचा शिवपाल को बीजेपी में जाने को कहते हैं, तो और कुछ कहने की जरूरत तो रह नहीं गयी है.
आज़म खान और अखिलेश के बीच लग रहा है दरार पड़ चुकी है
समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन से आज़म खान के न मिलने और अखिलेश यादव से ज्यादा दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन मुझे लग रहा है शीशे में बाल आ चुका है. जो लोग सपा में वफ़ा ढूंढ रहे हैं, वो जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Acharya Pramod Krishnam, Azam Khan, Rampur news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 06:51 IST
Source link