आईसोलेशन अर्थार्त एकांत वास के द्वारा इश्वर (अल्लाह) से रिश्ता मजबूत किया जा सकता है आईसोलेशन का एतिहासिक मह्त्व भी है ऋषि मुनियों ने एकांत वास में इश्वर की प्रार्थना और आराधना करके अलौकिक शक्ति प्राप्त की थी l पैगंबर ए इस्लाम हजरत मों. स. अ. एकांत वास में रहे l गारे हेरा में तपस्या के बाद उन्हें अल्लाह ने आखिरी पैगंबर बनाया और कुरान की पहली आयत भी एकांत वास गारे हेरा में आई सेल्फ आईसोलेश न में बहुत बड़ी शक्ति है एकांत वास मे ही रहकर मनुष्य ईश्वर से करीब हो सकता है और ईश्वर की कृपा का पात्र हो सकता है इस वक़्त पूरा विश्व महामारी के चपेट में है लोगों को फेस मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है लेकिन इसका उपयोग करने वाला पूर्ण रूप से सावधानी बरतें अर्थात् अपने चेहरे को हाथ न लगाएं l कोई भी खाद्यान वस्तु सेवन करने से पूर्व हाथ अच्छी तरह धोए, दूसरे लोगों से गले मिलने या हाथ मिलाने से पूर्ण रूप से बचे l सोशल डिस्टेंसिंग यानी समाजी दूरी बनाए रखने के लिए हर संभव स्वयं को आईसोलेट कर ले लेकिन अगर लोगों ने सावधानियां नहीं बरती तो फिर चाहे स्टील का मास्क ही क्यों न पहन ले, वायरस हमारे शरीर के हर एक सूराख से अंदर प्रवेश कर जाएगा अल्लाह हम लोगों की हिफाजत फरमाएं ये सब हमारे दुष्कर्मों का परिणाम है ये कहर ए इलाही, अजाब ए इलाही है अभी तक इसके ईलाज की दवा नहीं है ये लाईलाज मर्ज है इसलिए हम अपना अधिक समय अल्लाह के इबादत में व्यतीत करे अपने गुनाहों से तौबा करे वो बहुत बड़ा रहीम करीम और गफूर रूर रहीम है वो हमारे गुनाहों को जरूर माफ करेगा और कोरोंना जैसी वबा से हम लोगों को मुक्ति मिलेगी आमीन सम्मा आमीन, या रब्बुल आलमिन इंशाअल्लाहु र रहमानिर्रहिम पूर्ण रूप से सचेत रहना अक्लमंदी है, रुक जाना ठहर जाना और एकांत वास और आईसोलेशन मे ही बेहतरी है l अशरफ अस्थानवी

Similar Posts

हज़रत मोहम्मद (स॰अ॰) की जयंती पर…. रहमत-ए-आलम की आमद मानवता और संसार के लिए करूणा का पात्र
इस्लामिक कलेन्डर में रबि-अव्वल महीने का बड़ा महत्व है। चूँकि इसी पवित्र महीने में इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था । साढ़े चौदह सौ वर्ष पूर्व जब हज़रत मोहम्मद ने पवित्र मक्का शहर में आंखें खोलीं तो दुनिया का नज़ारा ही कुछ और था । पूरा विश्व अंध्कार में डुबा…

पहले कश्मीर, अब लक्षद्वीप…. भारत को भगवा रंग में रंगने की पूरी तैयारी!
एहसास नायाब (शिमोगा, कर्नाटक) जन्नत निशान कश्मीर से 370 और 35A हटाने के बाद अब बीजेपी की जहरीली निगाह लक्षद्वीप जैसे खूबसूरत द्वीप पर पड़ी है. देश में कोरोना और लॉकडाउन की आड़ में देश की जनता की लाचारी का पूरा फायदा उठा रहा है. दरअसल, बीजेपी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है…

भारत में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कम होंगे तो बात करें अफ़गानों की।
एहसास नायाब(शिमोगा, कर्नाटक) जुनैद, नजीब, तबरेज़, अफरोज़ोल, आसिफ और 8 वर्षीय नन्हा अज़ीम, ईनमें से कोई भी अफगान नागरिक नहीं था, न ही उनके माता-पिता अफगानिस्तान के थे, लेकिन वे दुर्भाग्यपूर्ण भारतीय नागरिक हैं। उनके पूर्वज भारतीय नागरिक थे। और हां भारत में हो रहे अत्याचार से मानवता को शर्मसार होना .. इनके अलावा…

मिडिल क्लास: तुम मांगोगे किससे, मांगने वाले हाथों को तुमने ही तो कुचला है,
रविश कुमार की वाल से अमरीका में 36,000 पत्रकारों की नौकरी चली गई है या बिना सैलरी के छुट्टी पर भेज दिए गए हैं या सैलरी कम हो गई है। कोविड-19 के कारण। इसके जवाब में प्रेस फ्रीडम डिफेंस फंड बनाया जा रहा है ताकि ऐसे पत्रकारों की मदद की जा सके। यह फंड मीडिया…

द कश्मीर फाइल्स: हमें क्या करना चाहिए
कश्मीरी पंडित के कश्मीर से वापस लौटने पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों सुर्खियों में है और इसे राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का एक महत्वपूर्ण साधन माना जा रहा है। फिल्म ने सांप्रदायिक नफरत की एक चिंगारी को प्रज्वलित किया है, देश के बड़े अल्पसंख्यक को जहर दिया है, और…

अहिंसा के पुजारी ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी
सौ:webdunia महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था। इनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। इनके पिता का नाम करमचंद गांधी था। मोहनदास की माता का नाम पुतलीबाई था जो करमचंद गांधी जी की चौथी पत्नी थीं। मोहनदास अपने पिता की चौथी पत्नी की अंतिम संतान थे। महात्मा…