* भागलपुर: सफाली युवा क्लब के तत्वावधान में प्रवीण कुमार ‘प्रणब’ द्वारा रचित ‘ प्रणब की श्रेष्ठ कविताएं ‘ पुस्तक का विमोचन जेपी विश्वविद्यालय, छपरा के माननीय कुलपति डॉक्टर फारूक अली के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर तथा उर्दू राब्ता कमेटी ,भागलपुर के अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद रजमी मौजूद थे। अन्य गणमान्य लोगों में सबीहा फ़ैज़, डॉक्टर आलोका ,अतिथि व्याख्याता वनस्पति विभाग ,मारवाड़ी कॉलेज, प्रियंका, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रोबिन कुमार सिंह आदि मौजूद थे। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर फारूक अली ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारा एक शिष्य उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां गुरु का सर ऊंचा हो जाता है और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे हाथों से उक्त पुस्तक का विमोचन संपन्न हो रहा है। उन्होंने आगे कहा के प्रणब की कविताएं सामाजिक सरोकार से ओतप्रोत हैं और कविता पाठ करने के लिए विवश करती हैं। मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विचार रखते हुए डॉक्टर शाहिद रजमी ने कहा कि साहित्य किसी की जागीर नहीं और उसे चरितार्थ प्रवीण कुमार ‘प्रणब’ ने किया है ,वह विज्ञान के छात्र होते हुए भी साहित्य में अपना सफल हस्ताक्षर करने में कामयाब हुए हैं । साथ ही साथ उन्होंने अपनी कविताओं को रचनात्मक और सामाजिक बेदारी का आईना बनाया है और उस के माध्यम से वह हमें कुछ क्षण के लिए के लिए सोचने पर मजबूर करते हैं और इसी में प्रणव की कविताओं की सफलता का राज़ निहितहै। कार्यक्रम के अंत में प्रवीण कुमार प्रणब ने अपनी जीवन यात्रा और कविताओं से जुड़े कई संस्मरणों को साझा किया और कहा कि हमारे गुरुदेव डॉक्टर फारुक अली को उक्त कविता संग्रह समर्पित है और उन्हीं के आशीर्वाद से मैं आज इस मुकाम पर हूं। इस मौके पर उन्होंने अपनी कई कविताओं उदाहरण स्वरूप पैसा ,मां ,जीवन मंत्र, टीएनबी, अनजान, आजादी आदि का पाठ किया। अंत में डॉक्टर आलोका ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Similar Posts

यूपी: CM योगी आदित्यनाथ ने अचानक रद्द किए गोरखपुर के सभी कार्यक्रम, जानें वजह
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आने वाले हैं. इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर सीएम योगी ने गोरखपुर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इसमें सीएम योगी द्वारा 280 करोड़ रुपये की…

नूपुर शर्मा के खिलाफ निकाला था कैंडल मार्च, एडीजी बोले- एएमयू के प्रोफेसरों पर होगी कार्रवाई
अलीगढ़. नूपुर शर्मा के खिलाफ कैंडल मार्च निकालने वाले एएमयू प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की तैयारी है. एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा है कि अलीगढ़ में नूपुर शर्मा के विरोध में एएमयू के कई दर्जन कर्मचारी और प्रोफेसरों ने छोटे बच्चों को साथ लेकर कैंडल मार्च निकाला था. एएमयू कैंपस में प्रोफेसरों द्वारा…

वाराणसी : ज्ञानवापी-शृंगार गौरी केस में बड़ा मोड़, मंदिर पक्ष की वादी राखी सिंह वापस लेंगी मुकदमा
वाराणसी. उत्तर प्रदेश सहित देशभर में इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा ज्ञानवापी मस्जिद और मां श्रृंगार गौरी मंदिर केस में रविवार को बड़ा मोड़ आता दिख रहा है. विश्व वैदिक सनातन संघ ने वाराणसी के इस प्रसिद्ध मस्जिद परिसर में स्थित मां शृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन के लिए अदालत में दाखिल याचिका वापस लेने…

रालोद की नेता पायल माहेश्वरी का 3 करोड़ कीमत का कमर्शियल कॉम्प्लेक्स सील, प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई
मुजफ्फरनगर. यूपी में राष्ट्रीय लोकदल की नेता के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को सील किया है. यह कार्रवाई कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की 3 करोड़ की संपत्ति पर हुई, जिसके बाद उसमें सील लगा दी गई. बुधवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में ये कार्रवाई की है. इस…

OMG: सुहागरात में दुल्हन की असलियत जान चकराया दूल्हा, कोर्ट में दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला
गोपालगंज. शादी-ब्याह में थोड़ा-बहुत झूठ-सच, थोड़ी-बहुत खींचतान बेहद सामान्य सी बात है. लेकिन गोपालगंज में हुई शादी में झूठ के जिस खेल की खबर सामने आई है, वह चौंकाने वाली है. बिहार के गोपालगंज में हुई शादी में आम शादी की तरह बैंड-बाजे के साथ बारात गई. लड़की के घर पर शहनाइयां बजीं. सारे रस्म…

स्विंमिंग पुल, साप्ताहिक बाजार, मॉल खुल सकते हैं तो फिर छठ महापर्व मनाने में केजरीवाल को क्या आपत्ति है-मनोज तिवारी
सुषमा रानी नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में सांस्कृतिक विरोधी केजरीवाल सरकार के द्वारा छठ पूजा मनाए जाने पर रोक लगाने के खिलाफ आज भाजपा ने प्रचंड विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री आवास के बाहर हुए इस…