मेरठ. मेरठ को स्पोर्ट्स सिटी भी कहा जाता है. यहां के बने हुए क्रिकेट बैट का समूचे विश्व में डंका है. हम आपको ऐसे बैट के की जानकारी दे रहे हैं जो आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अलावा सिर्फ मेरठ में ही देखने को मिल सकता है. इस बैट को सहेज कर रखने वाले आईआईए चेयरमैन सोमनेश अग्रवाल बताते हैं कि 2012—13 में पाकिस्तान की टीम हिंदुस्तान आई थी. उस वक्त पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी रहे यूनिस ख़ान ने सोमनेश से कहा था कि उन्हें नौ जोड़ी बैट चाहिए, जिसमें इंडिया और पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों के सिग्नेचर होने हैं. तब सोमनेश ने यूनिस से कहा था कि वो नौ नहीं ग्यारह जोड़ी बैट देंगे.
सोमनेश का कहना है कि उस वक्त ग्यारह जोड़ी बैट भेजे गए थे. उनका कहना है कि कंट्रोल बोर्ड के अलावा इकलौती चीज ऐसी है जो कहीं नहीं मिलेगी. इस बैट में भारते के खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी जो उस वक्त इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान थे उनके सिग्नेचर हैं. इसके साथ ही उस वक्त की टीम का हिस्सा रहे वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, इशांत शर्मा, विराट कोहली, अर्पित मिश्रा, रामचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेगा, अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंगा और भुवनेश्वर कुमार व शमी अहमद के सिग्नेचर हैं.
इन पाक खिलाड़ियों के हैं सिग्नेचर
वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ियों में उस वक्त कप्तान रहे मिसबाउल हक़, मोहम्मद हफीज, यूनूस ख़ान, शोएब मलिक, इमरान फरहत, कामरान अकमल, उमर गुल, उमर अकमल, सईद अजमल, अज़हर अली, नासिर जमेशद, वहाब रियाज, अनवर अली, जुनैद ख़ान, मोहम्मद इरफान, जुल्फिकार बाबर, हैरिस सोहैल के सिग्नेचर हैं.
खास है ये क्रिकेट बैट
बताया जाता है कि यह क्रिकेट बैट बेहद खास है. इस बैट को जो भी देखता है वो बस देखता ही रह जाता है. आईआईए चेयरमैन ने इसे अपने ऑफिस में सजाकर रखा हुआ है. उनका कहना है कि ये मेरठ के बल्लों की धाक है जो इन खिलाड़ियों के सिग्नेचर में दिखती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Meerut news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 00:15 IST
Source link