नई दिल्ली – 2/ अप्रैल
जमीअत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने मरकज़ निज़ामुद्दीन (दिल्ली) के बारे में नकारात्मक प्रचार और करुणा वायरस जैसी घातक बीमारी से जुड़े मुद्दे को धार्मिक रंग देने पर खेद व्यक्त किया है। आज पूरी दुनिया और विशेष रूप से हमारा देश, इस आपदा से निपट रहा है, ऐसे वक़्त में हमें खुद को अधिक संवेदनशील और जिम्मेदार इंसान के रूप में पेश करना चाहिए, और प्रभावित व्यक्ति चाहे वह किसी जाती या धर्म से जुड़ा हो उसके साथ खड़ा होना चाहिए । लेकिन यह खेद का विषय है कि जब ऐसी स्थितियों के पीड़ित मरकज़ निजामुद्दीन से संबद्धिथ पाए गए, तो उन्हें कुछ मीडिया हाउस और कुछ गैरजिम्मेदार तत्वों ने धार्मिक अतिवाद से जोड़ने और एक विशेष कम्युनिटी पर इलज़ाम धरने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि, वहां से जो बाते आरही हैं, उस की रौशनी में किसी एक पर दोष नहीं दिया जा सकता, पुलिस प्रशासन को भी समान रूप से जिम्मेदार क़रार दिया जाना चाहिए। यह और अधिक स्पष्ट है कि देश में अचानक तालाबंदी की गई, जिससे ऐसी स्थितियां पैदा हुईं कि जहां कहीं भी कोई था वह वहां से निकल नहीं सकता था, निकास के सभी मार्ग बंद थे, ऐसे में वहां से लोगों को निकालने की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस प्रसाशन पर थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस काम में देरी कर दी और जो काम इसे एक सप्ताह पहले करना था उसने एक सप्ताह बाद किया। ऐसे में ये सवाल पूछा जाना चाहिए कि 28 मार्च की शाम को शुरू होने वाला प्रयास पहले क्यों नहीं किया गया?
मौलाना मदनी ने कहा कि जहां तक मुसलमानों और उसके धार्मिक संस्थानों का सवाल है, तो उन्होंने इस बीमारी में सरकार और स्वास्थ्य विभागों के निर्देशों का पालन किया और अपने बयानों और निर्देशों के माध्यम से लोगों को बार-बार बेदार किया। उनकी अपील पर लोगों ने शुक्रवार की नमाज भी अपने घरों में पढ़ी। देश के सभी इस्लामी संस्थान, चाहे वे किसी भी मसलक के हों, इस लड़ाई में देश के साथ खड़े हैं। वे इसे राष्ट्रीय, व्यक्तिगत और धार्मिक जिम्मेदारी साझते हैं।
मौलाना मदनी ने कहा कि जमीअत उलमा- ए- हिन्द देश के ज़िम्मेदार लोगों और मीडिया से ऐसी स्थिति में अपील करती है कि वे स्थिति की बारीकियों को समझें और मुसलमानों के खिलाफ दुष्ट प्रचार करने वालों के खिलाफ खड़े हों। यह निश् रूप से, मानवता से संबंधित मुद्दा है, जिसमें एक-दूसरे पर दोषारोपण करने के बजाय एकमत सहानुभूति और सहयोग की आवश्यकता है और यह इस देश की एक महान परंपरा रही है। ऐसे वक़्त में राजनीतिक और धार्मिक घृणा से बड़ा कोई पाप नहीं होगा। उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन की घटना के बाद, पूरे देश में लोगों के साथ सहानुभूति की आवश्यकता थी, न कि उन्हें दोषी बना कर पेश करने की, क्योंकि यह इस से आपदा के खिलाफ हमारा राष्ट्रीय संगर्ष प्रभावित होगा।

Similar Posts
पोषण की स्थिति में सुधार लाने के लिए होगी स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्द्धा -बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों में प्रतिस्पर्धा की भावना लाना उद्देश्
-शून्य से 6 वर्ष के बच्चे होंगे शामिल, स्पर्द्धा 21 मार्च से 27 मार्च तक -आईसीडीएस निदेशालय ने डीएम को दिये स्पर्द्धा संबंधी निर्देश बांका,, 17 मार्च। बच्चों के पोषण संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए देशव्यापी स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्द्धा का आयोजन 21 मार्च से 27 मार्च…

25 मार्च 2022 सुबह की ताजातरीन खबरे सुषमा के साथ
1.कर्नाटक के स्कूल और कॉलेज में हिजाब अनिवार्य करने को लेकर विवाद जारी है। इस बीच राज्य विधानसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर यूटी खादर ने छात्राओं को उनकी यूनिफॉर्म के समान रंग के हिजाब पहनकर परीक्षा देने की इजाजत मिलने की मांग की है। विधानसभा को संबोधित करते हुए खादर ने उच्च शिक्षा…

दिल्ली से गुम हुए नेपाल के युवक को 27 साल बाद पुलिस ने उसकी मां से मिलवाया, छलक पड़े आंसू
ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से गुम हुआ नेपाल का बच्चा दादरी पुलिस ने 27 साल बाद उसकी मां से मिलवा दिया. 27 साल पहले दादरी के कोट गांव में मासूम बच्चा सड़क पर रोता हुआ मिला था, जिसका उस वक्त वहीं के एक परिवार ने पालन पोषण किया. गांव का एक परिवार 27 साल से उसकी परवरिश कर…

OPINION: आखिर रोजी-रोटी के लिए कब तक परदेश जाते रहेंगे बिहार के लोग? कब थमेगा पलायन का यह चक्र?
पटना. आंध्र प्रदेश में एक फैक्ट्री में 4 बिहारी मजदूरों की मौत ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर रोटी की खातिर कब तक परदेश में जान गंवाते रहेंगे बिहारी? एक महीने के अंदर अपने परिवार की परवरिश को लेकर दूसरे राज्य गए 20 से ज्यादा बिहारी मजदूरों की मौत हो…

Weather Update: बिहार में फिर से दिखेगा गर्मी का प्रकोप, राज्य के 11 जिलों में गुरुवार से हीट वेव
पटना. बिहार के लोगों को एक बार फिर से गर्मी का सितम झेलना होगा. मौसम विभाग ने कल यानी गुरुवार से पटना सहित 11 जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है. अभी तक ठंडी हवाओं, मौसम की आंखमिचौनी के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिल…

पार्टी के स्थापना दिवस पर BJP ने कर दिया साफ, जानें 2025 तक कौन रहेगा बिहार में सीएम
पटना. बिहार में नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा.. क्या नीतीश कुमार दिल्ली की सियासत करेंगे या फिर किसी बड़े पद के लिए चुने जाएंगे, ये सारे सवाल हैं जिनका जवाब बिहार की सियासत में खोजा जा रहा है. भले ही खुद नीतीश कुमार ने इस सवाल का जवाब नहीं देने की कोशिश की…