असहायों आमस: मंगलवार देश में बढ़ते कोरोना कहर के कारण लॉकडाउन जारी है जिससे कामगारों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। ऐसे में सोशल एक्टिविस्ट ही उनके लिए सहारा बनकर सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में द कबीर फाउंडेशन के तहत चलाये जा रहे लुक़मा कैम्पेन द्वारा बुधवार को प्रखण्ड के बैदा में साठ ज़रूरतममन्दों के बीच फूड पैकेज का वितरण किया गया। संस्था के चैयरमैन नज़मुद्दीन नजमी और डाइरेक्टर रेयान नजमी ने बताया कि बुधवार को बैदा में दिहाड़ी मजदूरों और असहायों के बीच चावल आटा दाल तेल प्याज आलू, और साबुन का वितरण किया गया। संस्था के चैयरमैन नज़मुद्दीन नजमी ने बताया कि शेरघाटी के शुमाली मोहल्ला, दलितटोला समेत विभिन्न इलाकों के सैंकडों गरीबों के बीच हमारी संस्था के द्वारा फूड पैकेज पहुंचाया गया है और आगे भी यह कैम्पेन जारी रहेगा। इधर सोशल एक्टिविस्ट सह जीविका कर्मी रश्मि कुमारी भी बीते एक सप्ताह से गरीबों के घर-घर जाकर राहत सामग्री का वितरण कर रही है। श्री रश्मि के द्वारा आमस के बभनडीह में चौदह तथा कोलसर के सत्रह गरीब असहाय के घर जाकर चावल और आलु दिया जा चुका है। उन्होंने ने बताया कि इस कोरोना जैसे महामारी में गरीबों को खाने के लाले पड़ रहे हैं। जो बेहद दुःखद है। इस पीड़ा को महससुस करते हुए मैने अपने पैसों से गरीब की मदद कर रही हूँ। गौरतलब है कि उन्होंने आमस के अलावा गुरुआ के नादियाँवा और तूफांगनज में भी बीस-बीस लोगों के बीच खाद्य सामग्री उपलब्ध करा चुकी है। वो कहती हैं कि अबतक एक सौ पिचहत्तर किलो चावल और पचास किलो आलू का वितरण किया जा चुका है। यह राहत कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस ने काम में विजय सिंह और धर्मेंद्र कुमार ने भी उनका साथ दिया।

Similar Posts

मिथिला विकास परिषद के द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म दिन पर चिकित्साधीन रोगियों के बीच फल बाँटा गया.
सुनील 23 जनवरी :नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्म दिन पर कोलकाता के वृहतर बड़ा बाजार के बड़तल्ला स्ट्रीट स्थित विशुद्धा नंद हॉस्पिटल मे चिकित्सारत रोगियों के बीच मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा के अगुआई में फल वितरित किया गया. मौके पर उपस्थित मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने…

हज़ 2022 के लिए आनलाइन आवेदन शुरू
मनोज टंडन/ब्यूरो मुंबई, 1 नवम्बर,: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा नए सुधार एवं सुविधाओं के साथ हज 2022 की घोषणा के साथ ही आज 1 नवम्बर से हज 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हज हाउस, मुंबई में हज 2022 की…

UP: योगी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश, स्ट्रीट वेंडर्स के साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बड़ा ऐलान
लखनऊ. योगी सरकार 2.0 का पहला बजट गुरुवार को यूपी विधानसभा में पेश हुआ. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए के बजट में योगी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. बजट पेश करते हुए वित्त…

अखिलेश यादव का BJP पर तंज, बोले- चुनाव में कहा था किसानों को 5 साल तक नहीं देना होगा बिल!
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती पर सियासत भी खूब हो रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर एक बार फिर हमला करते हुए कहा है कि सरकार ने कहा था कि किसानों को 5 साल तक बिजली का बिल नहीं देना होगा. लेकिन सरकार अब कह रही है…

माननीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी आप से निवेदन करते हुए कहना है की आप जो यह फोटो गेट का देख रहें हैँ,यह भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी एरिया में बने नये रेलवे गेट का है,इस रास्ते को खुले हुए 2 साल से भी ज्यादा समय हो चूका है,
माननीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी आप से निवेदन करते हुए कहना है की आप जो यह फोटो गेट का देख रहें हैँ,यह भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी एरिया में बने नये रेलवे गेट का है,इस रास्ते को खुले हुए 2 साल से भी ज्यादा समय हो चूका है लेकिन रेलवे के निकासी प्रवेश रास्ते के…

श्रृंगार गौरी मंदिर मामलाः कोर्ट ने दिया सर्वे का आदेश, 10 मई से पहले किया जाना है पूरा
वाराणसी. श्रीकाशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में कोर्ट ने अपने पूर्व फैसले को बरकरार रखा हुआ है. कोर्ट ने परिसर और आसपास के इलाके में सर्वे का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि ये सर्वे 3 मई के बाद और 10 मई से पहले पूरा किया जाना है. इस…