दरभंगा:(मोहम्मद शादाब अंजुम) लगता है दरभंगा क्राइम जोन बनता जा रहा है। बेखौफ अपराधी लगातार एक पर एक घटना को अंजाम देते जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार की शाम सदर प्रखंड के लोआम गांव में छोटाइपट्टी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य 55 वर्षीय मो0 कैसर की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में जानकारी देते मृतक के बड़े पुत्र मो0 तहसीन ने बताया कि उनके पिता मो0 कैसर और मामा मो0 नाजिर के साथ वहीं के मो0 तौकीर ने रंगदारी दिखाते हुए झंझट करना चाहा। वे लोग झंझट टाल कर चौक पर आकर बैठ गए। तभी मो0 तौकीर एवं उसके दोनो बेटे मो0 नैयर एवं मो0 फैसल सहित करीब आधा दर्जन लोग फायरिंग करते हुए आये। उनलोगों ने मो0 कैसर के साथ साथ उनसभी पर गोली चलायी। वे लोग बच गए। पर उनके पिता मो0 कैसर को सीने के पास गोली लग गयी। आनन फानन में पहले उन्हें वे शहर के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां से डीएमसीएच भेज दिया गया। इलाज के क्रम मो0 कैसर की मौत हो गयी।
मामले की जांच में डीएमसीएच पहुँचे सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को बख्शा नही जाएगा। गिरफ्तारी केलिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हो गए हैं। पर जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Similar Posts

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के समर्थन में AMU छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी
अलीगढ़. जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. दरअसल, पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है, जहां बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुई हिंसक…

मांग भरने के पहले दूल्हे ने रखी ऐसी शर्त, दुल्हन ने शादी से इनकार कर वापस लौटा दी बारात, जानें मामला
उन्नाव. दहेज के लालची दूल्हे को दुल्हन ने बड़ा सबक सिखाया है. उसने शादी के फेरे के पहले ही शादी तोड़ दी. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के लौट गई. दुल्हन के फैसले का परिजनों ने भी समर्थन किया है. दुल्हन की मां ने सफीपुर कोतवाली में दहेज एक्ट में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग…

भागलपुर विकास संघर्ष समिति कि ओर से रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से भागलपुर से टाटा के लिये ट्रेन चलाने कि मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान कि शुरुआत कि
किजायेगी, यह अभियान 3 अप्रेल 2022 तक चलेगा, समिति के संयोजक रिज़वान खान ने कहा कि भागलपुर के लोग टाटा में भारी में नौकरी के सिलसिले में रहते हैँ उनको अपने घर टाटा से भागलपुर आना बहुत मुश्किल हो जाता है, भागलपुर से टाटा जाने के लिये सिर्फ बस चलती है, जिस से टाटा जाने…

लोहरदगा की रहने वाली 3 महिलाओं को ट्रैक्टर ने कुचला, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में एक ट्रैक्टर से तीन महिलाओं के कुचले जाने का मामला सामने आया है. इस हादसे में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई है जबकि दो अन्य महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव के पास की है. बताया जा रहा है…

Prayagraj: जम्मू जेल में बंद 44 कैदी नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट, हाई सिक्योरिटी बैरक में रहेंगे
एडीजी के मुताबिक, जम्मू जेल से प्रयागराज जेल लाए गए कैदियों के ऊपर सभी मुकदमें जम्मू की अदालतों में चल रहे हैं. इसके साथ कहा, ‘कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट करते समय यह ध्यान रखा जाता है कि उन्हें सुगमता से अदालत में पेश किया जा सके.’ Source link

लखीमपुर में सरकारी स्कूल के टीचर ने महिला शिक्षामित्र को चप्पल से पीटा, देखें VIRAL VIDEO
मनोज शर्मा लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने जिले के शिक्षा विभाग को हिला कर रख दिया है. इस वायरल वीडियो में एक शिक्षक ने महिला शिक्षामित्र को चप्पल से पीट रहा है. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया…