पटना, 7 अगस्त। कृषि, पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री प्रेम कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र छपरा जिले के मसरख, तरैया समेत दूसरे प्रभावित प्रखंडों
का निरीक्षण कर लोगों का हाल जाना। इन प्रभावित इलाकों में फसलों को हुए नुकसान के साथ साथ पशुओं के लिए विभिन्न जगहों पर लगाए गए शिविरों, पशुओं के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे चारे, दवा की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया।
श्री कुमार ने तरैया प्रखंड के पखरेजा गांव में पशुओं के लिए बनाये गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। पशुओं के लिए उपलब्ध कराये जा रहे चारा, दवा, और चिकित्स्कों की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया।
डॉ प्रेम कुमार ने कहा की राज्य के 16 जिलों के 120 प्रखंड के 1146 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं इन क्षेत्रों में कृषि के प्रारंभिक आकलन में 7 लाख 50 हजार हेक्टेयर में फसलों के प्रभावित होने की सूचना है। इसके साथ ही पशुओं के लिए 519 पशु राहत शिविर बनाये गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं की चिकित्सा के लिए 180 पशु चिकित्सक एवं 300 सहायक पशु कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था की गयी है। प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 1500 क्विंटल भूंसा का वितरण किया गया है।
श्री कुमार ने कहा की बाढ़ के कारण 55 पशुओं की मृत्यु की सुचना प्राप्त हुई है। मृत पशुओं के लिए पशुपालकों को 30000 रूपए प्रति पशु की दर से मुआवजा का भुगतान किया जा रहा है। राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जहाँ से पुरे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।
इस अवसर पर सारण के प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहित मसरख के पूर्व विधायक श्री तारकेश्वर सिंह, तरैया के पूर्व विधायक श्री जनक सिंह एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सरोज रंजन पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Similar Posts

इकतरफा इश्क: लड़की का हाथ मांगने पहुंचा प्रेमी, मना करते ही खुद को फूंक डाला
गोंडा. इश्क मुकम्मल न हुआ तो सिरफिरे आशिक ने खुद की ही जान दे दी. वह अपने प्यार को पाने गोंडा पहुंचा था, लेकिन जब प्यार न पा सका तो खुद को आग लगा ली और काल के गाल में समा गया. पूरा मामला जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव का है, जहां…

भाजपा नेताओं की बयानबाजी से पता चलता है कि केंद्र में कोरोना प्रबंधन के लिए दूरदर्शिता की कमी : मनीष सिसोदिया
सुषमा रानी नई दिल्ली, 3 जून: भारत में टीकों की इतनी कमी के बावजूद केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है और भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्र की विफलताओं को छिपाने के लिए बयानबाजी करने से नहीं कतरा रहे हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्र में बैठी भाजपा…

आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की उठी मांग, जानें डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?
आगरा. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिन के दौरे के तहत आगरा पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ताजनगरी में चल रहे मेट्रो के कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए हैं. इसके बाद वह आगरा के धमोटा गांव पहुंचे, यहां पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक…

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता कृपाशंकर सिंह ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, कहा- यूपी के स्कूलों में भी पढ़ाएं मराठी
लखनऊ. महाराष्ट्र बीजेपी के नेता कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर यूपी के छात्रों को भी मराठी भाषा पढ़ाने की अपील की है. उन्होंने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी में उनसे यूपी के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को वैकल्पिक विषय के रूप में मराठी की शिक्षा…

6 नवंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.पीएम मोदी के सेना की ड्रेस पहनने पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, हिटलर से की तुलना. ✒️2.नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाया आर्यन खान की किडनैपिंग और फिरौती मांगने का आरोप. ✒️3.दिल्ली में AQI 533 पर, गंभीर श्रेणी में हवा की गुणवत्ता. ✒️4.गोरखपुर:गोरखपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री…

9अक्टूबर2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.अफगानिस्तान: मस्जिद में विस्फोट के चलते कम से कम 46 लोगों की मौत, IS ने ली हमले की जिम्मेदारी. ✒️2.यूपी ATS ने गैर मुस्लिम महिलाओं को लीव इन रिलेशन में रख कर धर्म परिवर्तन का किया खुलासा* ✒️3.ग़ाज़ियाबाद: सड़कों से हटेंगे 1 लाख से ज्यादा वाहन, 6 माह की अवधि में NOC नहीं…