सौ:हिंदुस्तान लाइव महाराष्ट्र के वर्धा जिले में पिछले हफ्ते जिस 24 वर्षीय महिला टीचर को जिंदा जलाया गया था उसने जिंदगी के लिए लबें संघर्ष के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। नागपुर हॉस्टपीटल के डॉक्टरों ने इस बात की जानकार दी, जहां पर उस टीचर को बुरी तरह जलने के बाद इलाज किया जा रहा था। आरोपी ने 25 वर्षीय शिक्षिका अंकिता पिसुडे पर सोमवार को कॉलेज जाते समय पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। महिला को पहले नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे नागपुर स्थित ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भेज गया था। पुलिस ने आरापी युवका को गिरफ्तार कर लिया था। जांच अधिकारी प्रतिभा दुधबाले ने कहा कि हिंगनघाट शहर में यह घटना सोमवार को सुबह लगभग सात बजे उस वक्त हुई, जब एक निजी कॉलेज में अध्यापन के लिए जा रही पीड़िता नांदेरी चौक पर बस से उतरी। घटना कॉलेज से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुई। वर्धा की पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली ने आईएएनएस से कहा, “हमने घटना के तुरंत बाद 27 वषीर्य आरोपी विक्की नागरे को पकड़ लिया। उन्होंने आगे कहा, “वह और पीड़िता एक ही गांव दारोदा के रहने वाले हैं। 25 वषीर्य पीड़िता पास के ही मातोश्री आशाताई कुंवर कॉलेज में पार्टटाइम लेक्चरर के रूप में पढ़ाती थीं। वर्धा पुलिस के अनुसार, पीड़िता 40 प्रतिशत झुलस गई और उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उसकी छाती और पीठ के अलावा उसका चेहरा पूरी तरह से झुलस गया था। डॉक्टरों को ऐसा लग रहा था कि कि यदि वह बच भी जाती तो भविष्य में कुछ भी अपनी आंखों से नहीं देख पाएगी। एक जांचकर्ता ने कहा कि पिछले तीन-चार महीनों से आरोपी पीड़िता का पीछा कर रहा था, लेकिन वह उसके अनुरोध को ठुकरा रही थी। जांच अधिकारी ने कहा, “वे एक ही बस में सफर करते थे और तीन महीने पहले बस में ही एक बार दोनों के बीच तीखी तकरार हुई थी। उसके बाद महिला ने अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी और उन्होंने पीड़िता को चतुराई से मामले से निपटने की सलाह दी थी।”

Similar Posts

एम के राजपूत जी का पगड़ी बांध कर किया गया सम्मान
न्यू दिल्ली 1सितम्बर 2020 *मौलाना जावेद सिद्दीकी क़ासमी जी* भारतीय सदभावना विकास मंच *मुफ़्ती क़ाज़ी* *अब्दुलवाहिद जी* दिल्ली *क़ारी खलील मुजद्दिदी* मदरसा कमेटी दिल्ली *मौलाना वलीउल्लाह क़ासमी इस्लामिक स्कॉलर* *क़ारी रेहान जी इस्लामिक* सेंटर गाँधी नगर *इमाम क़ारी तसव्वुर जी* दिल्ली *मौलाना इंतिखाब आलम* दिल्ली *क़ारी मुक़ीम सीलमपुर* *क़ारी मसीहुल्लाह* *क़ारी याहया* *सईद मियां…

BPSC 67th Prelims Admit Card 2021: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड 25 अप्रैल को, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
BPSC 67th Prelims Admit Card 2021: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC द्वारा आयोजित 67वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 अप्रैल 2022 को जारी किया जाएगा. जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 को…

दिल्ली के व्यापारियों को ऑड-ईवन का फार्मूला रास नहीं आ रहा – परमजीत सिंह पम्मा
नई दिल्ली 5जून(मनोज टंडन)दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा लॉकडाउन में छूट देने के निर्णय का समस्त व्यापारी वर्ग स्वागत करता है परंतु ओड-ईवन का निर्णय अव्यवहारिक है यह कहना फेडरेशन ऑफ सदर बाजार के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा पम्मा ने कहा…

9 दिसम्बर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.CDS रावत के निधन पर अमेरिकी दूतावास ने शोक व्यक्त किया_दूतावास ने कहा – ‘बिपिन रावत, अमेरिका के एक जिगरी दोस्त और भागीदार थे, जिन्होंने अमेरिकी सेना के भारत के साथ बढ़ते रक्षा सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई’ ✒️2.हेलीकॉप्टर हादसे में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी हुए शहीद पृथ्वी सिंह Mi-17V5 के पायलट…

पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पुण्यतिथि मनायी गयी।
सीतामढ़ी इश्तेयाक आलम तस्लीमी देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेई जी की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री सह श्री बऊआ हनुमान महावीर मंदिर,सीतामढ़ी की अध्यक्ष मुन्नी खातून द्वारा अपने आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें श्रद्धेय अटल जी के…

पति ने छोड़ा साथ, फिर सब इंस्पेक्टर ने खून देकर बचाई गर्भवती महिला की जिंदगी, अफसरों ने की तारीफ
हरदोई. पुलिस का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में रौबदार छवि उभरकर सामने आ जाती है, लेकिन हरदोई में पुलिस की रहम दिली की तस्वीरें सामने आई हैं. पति से अनबन के बाद शिकायत करने थाने पहुंची गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने ब्लड का…