सीतामढ़ी विधानसभा के बसतपुर में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन की पूर्व प्रायोजित बैठक सफीउद्दीन फलाही उर्फ चाँद बाबू की अध्यक्षता में मदरसा मिफ्ताहुल उलूम के प्रांगण में हुई
जिसमे रियासती सदर अख्तरुल ईमान साहब नौजवान रियासती सदर आदील हसन आज़ाद साहब ज्वाइंट सेक्रेटरी इस्तेयाक साहब के विचारों को लोगों के बीच मे रखते हुए जनाब मोहम्मद जुनैद आलम और मोहम्मद आलमगीर साहब मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद शमीउल्लाह डीलर साहब सहित दर्जनों साथी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और आगामी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी साहब के कैंडिडेट को वोट देने की शपथ दिलाई ,,,,,,