नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म करने की बताई चौंकाने वाली वजह
बोलीं- मैंने सिर्फ फेवर किया है
नीतू और ऋषि कपूर ने कई सारी फिल्में की हैं।
कभी-कभी', 'खेल खेल में', 'दूसरा आदमी', 'धन दौलत', 'रफू चक्कर', 'जिंदा दिल' और 'अमर अकबर अंथोनी', 'लव आज कल', 'दो दूनी चार', 'बेशर्म' जैसी फिल्में की हैं।
फिलहाल तो नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में बिजी हैं
जल्द ही वह टीवी डेब्यू (Neetu Kapoor Tv Debut) करने जा रही हैं।
कलर्स पर आने वाले डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' में बतौर जज दिखाई देंगी
नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म करने का जरा सा भी मन नहीं था।
सिर्फ ऐक्टर के कहने पर ही वो फिल्में की थीं।
मैं बिजी रहना चाहती हूं। अकेले नहीं रहना चाहती हूं
आज मेरा दिल कह रहा है कि मैं काम करूँ
मैं घूमना चाहती हूं। शूट पर जाना चाहती हूं।
टीवी शोज करना चाहती हूं। मैं बस अब घर पर नहीं बैठना चाहती हूं।'
Click Here
Heading 1
star news today
More Stories