NASA ने शेयर की मंगल ग्रह की चौंकाने वाली तस्वीर

एलियन के पैरों के निशान होने का दावा

NASA ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिलचस्प तस्वीर साझा की

जिसमें मंगल ग्रह पर विशाल गड्ढों को देखा जा सकता है।

तरिक्ष की खबरों में रुचि रखने वाले लोगों को हैरानी में डाल दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, नासा  ने हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट  का इस्तेमाल कर इस तस्वीर को कैप्चर किया है। 

नासा ने बताया है कि यह मैप 50 सेंटीमीटर (19.7 इंच) प्रति पिक्सल के पैमाने का है।

अंतरिक्ष एजेंसी ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मार्टियन क्रेटर ने स्पॉट की पहचान की है।

नासा ने बताया है कि यह मैप 50 सेंटीमीटर (19.7 इंच) प्रति पिक्सल के पैमाने का है।

नासा के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं।

दुनियाभर में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की जमकर तारीफ की गई है।

Click Here

starnews.today

Heading 1

star news today

More Stories