Bihar Public Service CommissionBihar,Examination


BPSC 67th प्रारंभिक परीक्षा के लिए आज  जारी होगा एडमिट कार्ड


एडमिट कार्ड 2022  Bpsc.Bih.Nic.In से कर सकेंगे डाउनलोड


बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 मई को होगा।


इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग प्रवेश पत्र 25 अप्रैल 2022 को जारी करेगा। 


बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए पूरे बिहार में 1083 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं


राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 08 मई 2022 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाली है


बीपीएससी 67वीं संयुक्त परीक्षा का आयोजन 38 जिलों के लगभग 1083 परीक्षा केंद्रो पर किया जाएगा।


8 मई को होने वाली यह प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 अंको की होनी है।


परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे, वे उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने जाऐंगे।

Click Here

starnews.today

Heading 1

star news today

More Stories