कोटा: कोरोना का ये कैसा खौफ है कि अब लोग किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने से भी कतराने लगे हैं. शव को कंधा देने के लिए कोई आगे नहीं आता. तो समाज के दूसरे लोग ना सिर्फ मदद को आगे आते हैं बल्कि पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार भी करवा देते हैं. ताजा मामला साजी देहडा का है जहां पर कुछ मुस्लिम युवकों ने पुरुषोत्तम शर्मा का अंतिम संस्कार करवाया
ये घटना साजी देहडा किशोरपुरा की है जहां पर पुरुषोत्तम शर्मा व उनकी पत्नी ममता शर्मा रहते थे. शर्मा पिछले कुछ दिनों से ठीक महसूस नहीं कर रहा थे और एक दिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. सिर्फ उनकी पत्नी ममता शर्मा उनके साथ थी उनका अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं था जब यह बात पार्षद सलीना शेरी को पता चली तो उन्होंने अपने प्रतिनिधि छोटे भाई साहिल शेरी को भेजा वे अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गए. मुस्लिम समाज से ही आसपास के कुछ लोग भी आगे आए. फिर अर्थी की सामग्री मंगाई गई कर्म योगी सेवा संस्थान के राजाराम कर्मयोगी ने अर्थी की सामग्री उपलब्ध करवाई अर्थी बनाकर किशोरपुरा मुक्तिधाम पर मुस्लिम युवक साहिल शेरी शाहिद अली मोहम्मद फरीद जहीर खान जाकिर भाई शाहरुख सलीम अब्बासी कुरेशी भैया कुरैशी सलीम शेरी ने कंधा देकर शव यात्रा निकाली गई . इस दौरान हिन्दू रिवाज की प्रक्रिया की गई मुखाग्नि उनकी पत्नी ममता शर्मा ने दी
पार्षद धीरेंद्र चौधरी ने नगर निगम से निशुल्क लकड़ी की व्यवस्था करवाई

Similar Posts

MLC चुनाव परिणाम के बाद BJP-JDU में बढ़ेगी तकरार या मधुर होंगे रिश्ते? क्या होगा RJD के MY समीकरण का हाल?
पटना. बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो गया है. BJP और JDU ने साथ मिलकर यह चुनाव लड़ा. वहीं, इस चुनाव में भितरघात होने की बात भी कही जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि भाजपा और जेडीयू पर भितरघातियों का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो इन दोनों…

Bochaha Byelection Result: RJD की जीत पर बोले मनोज झा- ज़मीन पर पहले ही मिल रहे थे इसके संकेत
पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly Byelection) में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की जीत की ओर अग्रसर है. अभी तक के रुझानों में आरजेडी की निर्णायक बढ़त पर पार्टी के सांसद मनोज झा (RJD Manoj Jha) ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा कि इस जीत…

आजम खान ने सीतापुर को बताया सुसाइड जेल तो DG Jail आनंद कुमार ने दिया ये जवाब
रामपुर. लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा के लिए प्रचार के दौरान विधायक आजम खान ने सीतापुर जेल को सुसाइड जेल बताया और कहा कि उन्हें और उनके परिवार को वहां इसलिए रखा गया था कि हमलोग ख़ुदकुशी कर लें. आजम खान के इस बयान पर डीजी जेल आनंद कुमार ने प्रतिक्रिया…

हरदोई के महिला अस्पताल में प्रसूता की मौत होते ही गायब हो गए सोने के कुंडल, मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
हरदोई. हरदोई में स्वास्थ्य विभाग पर अमानवीय कृत्य का आरोप लगा है. यहां के मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले महिला अस्पताल में मरीजों, तीमारदारों से लूट का सिलसिला चल ही रहा था कि इसी बीच अब लाशों के भी लूट की घटना के शिकार होने की खबरें आने लगी हैं. आरोप है कि जिला…

कोई भाषा, किसी भाषा से कमजोर नहीं होती : प्रकाश उदय
दुनिया की कोई भी भाषा, दुनिया की किसी भी भाषा से कमजोर नहीं होती है, इच्छाशक्ति होनी चाहिए – ये बातें प्रभा खेतान फाउंडेशन, मसि इंक और श्री सीमेंट की ओर से होने वाली मासिक कार्यक्रम आखर में प्रकाश उदय ने कही. बीआईए हॉल, पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में चर्चित पत्रकार निराला बिदेसिया से…

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह का नया धमाका, कोरियोग्राफर आदिल शेख के साथ कर रहीं बॉलिवुड प्रोजेक्ट
पटना. भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह एकबार फिर से बड़ा धमाका करने वाली हैं. अब वे कोरियोग्राफर आदिल शेख के साथ नजर आने वाली हैं. सलमान खान की सुपर हिट फिल्म बजरंगी भाईजान के कोरियोग्राफर रह चुके हैं आदिल खान. अक्षरा इस प्रोजेक्ट में वो जी जान से जुट गई हैं. इस बात की जानकारी खुद…