आज सुबह 16/9/2021 की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ

  ✒️1दिल्ली: सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ।देश की राजधानी के लिये IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कुछ स्थानों पर होगी भारी बारिश। ✒️2 यूपी:ओपी राजभर ने मुख्तार को बताया मसीहा, कहा- वे जहां से चुनाव लड़ना चाहें, हम उन्हें लड़ाएंगे। ✒️3.एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का पहला ऑल-सिविलियन क्रू अंतरिक्ष की ओर रवाना। ✒️4.चीनः सिचुआन में आए भूकंप में दो की मौत, दर्जनों घायल। ✒️5.फ्रांस ने ग्रेटर सहारा में IS चीफ अदनान अबू वालिद को किया ढेर, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दी जानकारी। ✒️6.राजस्थान: गहलोत सरकार का फैसला- छोटे उद्यमियों, दस्तकारों, बुनकरों के 8.04 करोड़ रुपये का कर्ज माफ। ✒️7.एक्सपर्ट कमेटी ने स्पूतनिक-V की सिंगल डोज वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल की सिफारिश की। ✒️8.फूड डिलिवरी हो सकती है महंगी, कमेटी ने 5% जीएसटी लगाने की सिफारिश की। ✒️9.बिजनौर- पंजाब की युवती को प्रेमजाल में फसाने का मामला, युवती ने धर्मपरिवर्तन कराने का लगाया था आरोप, शादी का झांसा देकर युवक पर लगाया था गंभीर आरोप, तहरीर पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना हीमपुरदीपा के सैदाबाद इलाके का मामला। ✒️10.उत्तर प्रदेश के बिकरू कांड में आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे की तरफ से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर यूपी पुलिस से जवाब मांगा। ✒️11.केंद्र सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश के लिए एक कदम और आगे बढ़ा लिया है. इसके लिए टाटा संस समेत कई कंपनियों ने वित्तीय बोली लगाई है. ✒️12.साल 2020 में 11.8% बढ़ा साइबर क्राइम, उत्तर प्रदेश में ज्यादा केस। भारत में 2020 में साइबर अपराध के 50,035 मामले दर्ज किए गए, जो उसके पिछले वर्ष दर्ज मामलों की तुलना में 11.8 फीसदी अधिक हैं। ✒️13.राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, देश में साइबर अपराध की दर (प्रति एक लाख की आबादी पर घटनाएं) 2019 में 3.3 फीसदी से बढ़कर 2020 में 3.7 फीसदी हो गईं। ✒️14.आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर उतारे विधानसभा प्रत्याशी (प्रभारी) , सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में कई घोषणा पिछड़े वर्ग के 35 प्रतिशत लोगों को पहली लिस्ट मे दी गयी जगह डॉक्टर , इंजीनियर , पत्रकार सबको मिली जगह. प्रदेश के सभी हिस्से से हैं प्रत्याशी। ✒️15.साल “2014 में देश पर 55 लाख करोड़ का कर्ज था जो कि 2021 में बढ़कर 121 लाख करोड़ हो गया है, पिछले सात साल में प्रति भारतीय पर 45 हज़ार का कर्ज बढ़ा है” ✒️16.”देश के इतिहास में पहली बार 7.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से भी नीचे चले गए है” ✒️18.यूपी→शामली में भाजपा के 31 नेताओ ने दिया इस्तीफा. ✒️19.BJP-RSS पर राहुल गाँधी का तीखा हमला, बोले- ‘ये धर्म की दलाली करते हैं’ ✒️20.एक्टर सोनू सूद के परिसर में आयकर विभाग की टीम को लेकर आम आदमी पार्टी का आरोप-डराने की कोशिश।